बेंगलुरु : संदीप लैमिचाने आईपीएल करार हासिल करने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बन गये. दिल्ली डेयरडेविल्स ने खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें खरीदा. संदीप आईपीएल नीलामी में शामिल एकमात्र नेपाली खिलाड़ी थे. इस 17 वर्षीय क्रिकेटर को उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपये में खरीदा गया.
इस लेग स्पिनर ने 2016 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था जिससे नेपाल आठवें स्थान पर रहने में सफल रहा था. संदीप ने छह मैचों में 17 की औसत और 4.67 के इकोनोमी रेट से 14 विकेट लिये थे और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर थे.

