10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 66 रन से हराकर, 3-0 से किया क्लीनस्वीप

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड ने वर्षा से प्रभावित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 66 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया. बारिश के कारण मैच को 23 ओवर का कर दिया गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट […]

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड ने वर्षा से प्रभावित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 66 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया.

बारिश के कारण मैच को 23 ओवर का कर दिया गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 131 रन बनाए जिससे वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 166 रन का संशोधित लक्ष्य मिला.

वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में नौ रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे और टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 99 रन ही बना सकी. टीम पर हालांकि एक समय जिंबाब्वे के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे कम 35 रन के स्कोर से भी कम पर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने 21 गेंद में सर्वाधिक 34 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सेंटनर ने क्रमश: 18 और 15 रन देकर तीन-तीन जबकि मैट हेनरी ने दो विकेट चटकाए. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने जब 19 ओवर में तीन विकेट पर 83 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. दोबारा खेल शुरू होने पर न्यूजीलैंड को चार और ओवर खेलने को मिले जिसमें टीम ने 48 रन जोड़े.
रोस टेलर 47 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि टाम लैथम ने 37 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज को इससे पहले टेस्ट श्रृंखला में भी 2-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों के बीच अब तीन टी20 मैचों की श्रृंखला शुक्रवार से नेल्सन में खेली जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel