14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहराया प्रदूषण मामला : दिल्ली में 2020 तक नहीं होगा कोई भी मैच !

नयी दिल्ली : बीसीसीआई की रोटेशन नीति शायद वह काम कर सकती है जो शायद श्रीलंकाई टीम की प्रदूषित हवा की शिकायतें नहीं कर सकी और वो है दिल्ली से कम से कम 2020 तक दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को दूर रखना है. श्रीलंकाई खिलाडियों ने यहां भारत के खिलाफ चल रहे मौजूदा तीसर टेस्ट […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई की रोटेशन नीति शायद वह काम कर सकती है जो शायद श्रीलंकाई टीम की प्रदूषित हवा की शिकायतें नहीं कर सकी और वो है दिल्ली से कम से कम 2020 तक दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को दूर रखना है.

श्रीलंकाई खिलाडियों ने यहां भारत के खिलाफ चल रहे मौजूदा तीसर टेस्ट में धुंध के कारण सांस लेने में समस्या की शिकायत की थी जिससे वे मास्क पहनकर मैदान पर उतरे थे और इससे दिल्ली पर अंतरराष्ट्रीय खेल स्थल के रुप में सवाल उठने लगे. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई प्रत्येक वर्ष फरवरी-मार्च तक एक्सक्लूसिव घरेलू सत्र के लिये कोशिश कर रहा है. उन्हें यह समय नये भविष्य दौरा कार्यक्रम के अनुसार फरवरी-मार्च 2020 में ही मिलेगा.

इसलिये कोटला 2020 से पहले टेस्ट मैच के आयोजन के लिये पंक्ति में शामिल हो सकता है या नहीं भी. उन्होंने कहा, रोटेशन नीति के अनुसार, कोटला को अब अपना टेस्ट मैच मिल गया है और नवंबर में इसे एक टी20 मिल गया था. उनका मौका अगले साल तक नहीं आयेगा क्योंकि भारत के लिये शायद तब एक पूर्ण सीरीज होगी. इस अधिकारी ने कहा, अन्य स्थल भी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं. इसी तरह 2019 में, जब नया भविष्य दौरा कार्यक्रम शुरू होगा तो कोटला को दूसरा मैच मिलने में कुछ समय लगेगा.

श्रीलंका की शिकायत के अलावा पिछले महीने दिल्ली हाफ मैराथन के दौरान भी हंगामा हुआ, हालांकि प्रदूषण के उच्च स्तर के बावजूद यह आयोजित हुई, पर भारतीय चिकित्सीय संघ ने इसे रद्द करने की अपील की थी. मौजूदा क्रिकेट मैच का दूसरे दिन का खेल 26 मिनट के लिये रोका गया क्योंकि श्रीलंकाई खिलाडियों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी जिससे भारतीय कप्तान विराट कोहली को सात विकेट पर 536 रन पर पारी घोषित करने के लिये बाध्य होना पड़ा.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हालांकि कहा कि वे इस तरह की मौसम के आदी हैं और इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहते. बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में स्वीकार किया कि साल के इस समय नई दिल्ली में टेस्ट मैच के आयोजन पर चर्चा की जायेगी.

हालांकि बीसीसीआई के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अभी कोटला को अपने कोटे के मैच मिल गये हैं जिसे बोर्ड अभी थोड़े समय तक राहत महसूस करेगा. अधिकारी ने कहा, अब 2020 में पर्यावरण के हालात कैसे होंगे, उसकी भविष्यवाणी अभी 2017 में नहीं की जा सकती है. इसलिये अगर कोटला को अगर मैच नहीं मिलता है तो यह पूरी तरह से रोटेशन नीति के अनुसार ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें