13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ T20 Series : कल सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर होगी टीम इंडिया, कीवी करना चाहेंगे वापसी

राजकोट : कल भारत और न्यूजीलैंड की टीम टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी और भारत की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी. सीरीज का पहला मैच भारत पहले ही जीत चुका है. दूसरे मैच को भी जीतकर भारत 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहता है. साथ ही भारत […]

राजकोट : कल भारत और न्यूजीलैंड की टीम टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी और भारत की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी. सीरीज का पहला मैच भारत पहले ही जीत चुका है. दूसरे मैच को भी जीतकर भारत 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहता है. साथ ही भारत का इरादा पांच साल में तीसरी टी20 श्रृंखला जीतने का भी होगा, जबकि कीवी टीम मजबूत वापसी करने के इरादे से खेलेगी.

भारत ने दिल्ली में पहला टी20 मैच 53 रन से जीता था. शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने पहले मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन करके जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने खास तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं डैथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने उम्दा प्रदर्शन किया. स्पिनरों ने भी बीच के ओवरों में प्रभावी स्पैल फेंका.

पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रचा इतिहास – जमाया रिकॉर्ड 12वां दोहरा शतक, विजय मर्चेंट को पछाड़ा

भारतीय टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को देखते हुए केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम के लिये यह श्रृंखला जीतना आसान नहीं होगा. आखिरी मैच सात नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जायेगा. न्यूजीलैंड को अगर इस मैच के जरिये वापसी करनी है तो उसे धवन, रोहित और विराट कोहली के बल्लों पर अंकुश लगाना होगा. धवन और रोहित ने 16वें ओवर तक चली 158 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया.

न्यूजीलैंड के लिए नयी गेंद संभालने वाले ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी में अनुशासन का अभाव दिखा. दोनों के यार्कर भी प्रभावी नहीं रहे और ना ही डैथ ओवरों में वे बुमराह या भुवनेश्वर की तरह प्रदर्शन कर पाये. कीवी क्षेत्ररक्षकों ने भी कई कैच छोडे जबकि भारतीयों ने चुस्त क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया. विलियमसन ने पहले मैच के बाद कहा था , हमें भारत ने खेल के हर विभाग में उन्नीस साबित कर दिया खासकर क्षेत्ररक्षण में.हमें टी20 क्रिकेट में इस पर मेहनत करनी होगी.
यदि शीर्ष बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी निचले क्रम पर टीम के संकटमोचक साबित हो सकते हैं. स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लगातार कीवी बल्लेबाजों खासकर उनके कप्तान विलियमसन और सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर को परेशान किया है.सिर्फ टाम लाथम ही उनकी गेंदों को अच्छे से खेल पाये हैं.

शानदार विदाई के बाद भी इस बात को लेकर निराश हैं आशीष नेहरा

भारत ने वनडे श्रृंखला में शुरुआती मैच गंवाने के बाद आखिरी दो मैच जीतकर 2 . 1 से श्रृंखला अपने नाम की. न्यूजीलैंड को टी20 श्रृंखला में इसके दोहराव से बचना होगा. इस मैदान पर यह दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है. यह आईपीएल में गुजरात लायंस का घरेलू मैदान भी था. पहला मैच यहां अक्तूबर 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी.
टीमें : भारत : विराट कोहली ( कप्तान ), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, श्रेयस अय्यर , दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल.
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन ( कप्तान), टाड एसल, ट्रेंट बोल्ट, टाम ब्रूस, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लाथम, हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी.
मैच का समय : शाम सात बजे से.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel