नयी दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टी20 सीरीज शुरू हो रहा है. पहला मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जायेगा. इस सीरीज में तीन टी20 मैच खेले जायेंगे. भारत की यह कोशिश होगी कि वह एकदिवसीय मैच के प्रदर्शन को इस सीरीज में भी बनाये रखे. भारत ने न्यूजीलैंड को एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराया है.
आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर विराट कोहली, तेंदुलकर को पछाड़ा
एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया है. इस लिहाज से टी20 मैचों में न्यूजीलैंड क पलड़ा भारी दिखता है. भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों दो मैच भारत में गंवाये हैं जिसमें से एक 15 मार्च 2016 में नागपुर में खेला गया था, वहीं दूसरा मैच चेन्नई में 11 सितंबर 2012 को खेला गया था.

