मुंबई : श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए सोमवार को टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. टीम में लंबे समय से बाहर चल रहे टॉप ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की शानदार वापसी हुई है.
दोनों को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में लिया गया है. जडेजा और अश्विन को तीन-तीन दौरे पर टीम से बाहर रखा गया. टीम से बाहर किये जाने के बाद दोनों खिलाडियों के क्रिकेट कैरियर को लेकर भी सवाल उठाया जाने लगा था. लेकिन जडेजा और अश्विन को पूरा भरोसा था कि उनकी टीम में वापसी जरूर होगी.

