13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविंद्र जडेजा का चयनकर्ताओं को करारा जवाब, रणजी में ठोक डाला दोहरा शतक

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा शनिवार को कर दी गयी. लेकिन इस बार भी चयनकर्ताओं ने आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की अनदेखी की और टीम से बाहर रखा. हालांहि चयनकर्ताओं ने एक बार फिर कहा कि दोनों को आराम दिया गया है. […]

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा शनिवार को कर दी गयी. लेकिन इस बार भी चयनकर्ताओं ने आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की अनदेखी की और टीम से बाहर रखा. हालांहि चयनकर्ताओं ने एक बार फिर कहा कि दोनों को आराम दिया गया है.

यह लगातार तीसरा मौका है जब दोनों ही खिलाडियों को टीम से बाहर रखा गया. श्रीलंका दौरा, ऑस्ट्रेलिया दौरा और अब न्‍यूजीलैंड दौरा. तीनों दौरे से बाहर किये जाने से दोनों ही खिलाडियों के कैरियर को लेकर भी अब चर्चा होने लगी है. कई लोगों ने तो यहां तक कह डाला की अब टीम इंडिया में दोनों ही खिलाडियों के लिए दरवाजा बंद हो गया है. हालांकि क्रिकेट जानकारों के अनुसार दोनों की वापसी होगी.

जडेजा ने ऐसा क्यों लिखा, ‘पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मैंने बीती रात काफी शानदार नाइट आउट किया’

इधर टीम में चयन नहीं होने के बाद भी दोनों खिला‍ड़ी रणजी ट्रॉफी में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा है. सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे रविंद्र जडेजा ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाया. 313 गेंद पर जडेजा ने 23 चौके और 2 छक्के की मदद से 201 रन की पारी खेली. जडेजा के दोहरे शतक और शेलडन जैक्सन की 181 रन की पारी के बदौलत सौराष्‍ट्र की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर के सामने 624 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया.
गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर उन्‍हें टीम में शामिल नहीं किया गया तो गुस्‍से में काफी तीखी प्रतिक्रया सोशल मीडिया पर दी थी. उन्‍होंने चयनकर्ताओं के उस बयान को दरकिनार करते हुए कहा कि उन्‍हें आराम नहीं बल्कि टीम से बाहर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें