नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा शनिवार को कर दी गयी. लेकिन इस बार भी चयनकर्ताओं ने आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की अनदेखी की और टीम से बाहर रखा. हालांहि चयनकर्ताओं ने एक बार फिर कहा कि दोनों को आराम दिया गया है.
यह लगातार तीसरा मौका है जब दोनों ही खिलाडियों को टीम से बाहर रखा गया. श्रीलंका दौरा, ऑस्ट्रेलिया दौरा और अब न्यूजीलैंड दौरा. तीनों दौरे से बाहर किये जाने से दोनों ही खिलाडियों के कैरियर को लेकर भी अब चर्चा होने लगी है. कई लोगों ने तो यहां तक कह डाला की अब टीम इंडिया में दोनों ही खिलाडियों के लिए दरवाजा बंद हो गया है. हालांकि क्रिकेट जानकारों के अनुसार दोनों की वापसी होगी.

