11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से 98 रन कम बनाया फिर भी मैच जीता, सीरीज पर कब्जा

लंदन : इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के बिना आल राउंडर खिलाडियों के अच्छे प्रदर्शन से बारिश से प्रभावित चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति से छह रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. मोईन अली ने 25 गेंद में 48 रन की पारी खेली, उन्होंने और जोस बटलर ने […]

लंदन : इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के बिना आल राउंडर खिलाडियों के अच्छे प्रदर्शन से बारिश से प्रभावित चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति से छह रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. मोईन अली ने 25 गेंद में 48 रन की पारी खेली, उन्होंने और जोस बटलर ने एक साथ मिलकर 48 गेंद में 77 रन की भागीदारी निभायी जिससे इंग्लैंड ने ओवल में बारिश आने और खेल खत्म होने से पहले जरुरी रन रेट को काफी पीछे छोड़ दिया.

इंग्लैंड ने अली और बटलर की बदौलत 35.1 ओवर में पांच विकेट पर 258 रन बनाये. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 356 रन का स्कोर खड़ा किया था और इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस पद्धति से छह रन से जीत दर्ज की.

अली के अलावा बटलर ने 35 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली और उनकी मैच विजयी साझेदारी से इंग्लैंड सीरीज में 3-0 से आगे हो गया जिसका एक और मैच खेला जाना है.
वेस्टइंडीज में अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बावजूद सीरीज गंवा बैठा. उसके लिये सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने 130 गेंद में 176 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट हो गये और उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया. उन्होंने गेंद को हिट किया तो यह उनके ही टखने में लग गयी जिससे हेयरलाइन फ्रेक्चर हो गया. उनके अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने 62 गेंद में 77 रन की पारी खेली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें