विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अपने कैरियर का 30वां शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही वे विश्व में सर्वाधिक शतक जड़ने वालों की सूची में रिकी पोंटिंग के साथ-साथ दूसरे नंबर पर आ गये हैं. अब सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में वे सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर में कुल 49 शतक जड़े थे और वे इस सूची में सबसे ऊपर हैं. सचिन ने कुल 463 मैच खेलकर 18426 रन बनाये हैं, जिसमें 49 शतक भी शामिल है. जबकि रिकी पोटिंग ने कुल 375 मैचों में 13704 रन बनाये हैं, जिनमें 30 शतक शामिल हैं.
लेटेस्ट वीडियो
रन बरसा रहा है कोहली का बल्ला, सचिन की कर सकते हैं बराबरी
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अपने कैरियर का 30वां शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही वे विश्व में सर्वाधिक शतक जड़ने वालों की सूची में रिकी पोंटिंग के साथ-साथ दूसरे नंबर पर आ गये हैं. अब सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में वे सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. सचिन […]
Modified date:
Modified date:
जबकि विराट कोहली ने कुल 194 मैचों में कुल 8587 रन बनाये हैं, जिसमें 30 शतक शामिल है. इस लिहाज से कोहली का रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन है, हालांकि कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में अभी सचिन और कोहली से बहुत नीचे हैं और वे टॉप टेन की सूची में भी शामिल नहीं हैं, लेकिन उनमें अपार संभावनाएं हैं.
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने की है क्षमता
विराट कोहली ने वर्ष 2008 में क्रिकेट जगत में कदम रखा था, उनके हुनर को देखकर जानकारों ने कहा था कि वे सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट अभी मात्र 28 साल के हैं और जिस रफ्तार से उनका बल्ला चल रहा है, उम्मीद की जा सकती है कि वे सचिन की बराबरी करेंगे और उनका रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. हालांकि विराट ने कहा है कि सचिन की बराबरी करना बहुत मुश्किल काम है. विराट में अभी अपार क्रिकेट शेष है और वर्तमान में क्रिकेट जगत पर नजर दौड़ाएं तो वही एकमात्र क्रिकेटर दिखते हैं, जो सचिन की बराबरी करने का माद्दा रखते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
