10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जश्न मनाते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का VIDEO हुआ वायरल

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 20 रन से हराकर इतिहास रच डाला है. बांग्लादेश ने 17 साल के अपने टेस्‍ट इतिहास में पहली बार ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पर जीत दर्ज की है. 2000 में बांग्लादेश को टेस्ट टीम का दर्जा मिला था. उसके बाद बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ […]

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 20 रन से हराकर इतिहास रच डाला है. बांग्लादेश ने 17 साल के अपने टेस्‍ट इतिहास में पहली बार ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पर जीत दर्ज की है. 2000 में बांग्लादेश को टेस्ट टीम का दर्जा मिला था. उसके बाद बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीता था. लेकिन बायें हाथ के स्पिनरों शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम की फिरकी के जादू से बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद पूरी मैदान पर भगते हुए जीत का जश्‍न मनाया. इसके बाद उन्होंने ट्रेसिंग रूम में जीत का जश्न मनाया. इस समय सोशल मीडिया पर बांग्‍लादेश की जीत चर्चा पर है. पूर्व क्रिकेटरों ने पूरी टीम को जीत की बधाई दी है. बधाई देने वालों में भारतीय क्रिकेटर आगे रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग,सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ सहित कई क्रिकेटरों ने बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत पर बधाई दी है.

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, 17 साल बाद कंगारुओं को किया पस्त

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस समय बांग्लादेशी टीम की एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में पूरी टीम को जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ बड़ी जीत का जश्‍न. वीडिया में पूरी टीम एक बांग्ला गीत पर टी-शर्ट उतार कर अपने बल्ले से एक साथ एक मेज पर पीट रहे हैं.

#BanvAus : सचिन-सहवाग सहित कई भारतीय खिलाडियों ने बांग्लादेश को जीत की बधाई दी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें