13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PSL में कोहली को अपनी टीम में खिलाना चाहता है यह पाकिस्तानी !

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ता भले ही अभी तक बहाल नहीं हो पाया है, लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ दोस्ताना संबंध बनाये हुए हैं. हाल ही में कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व तूफानी क्रिकेटर शोएब अख्तर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभकामनाएं […]

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ता भले ही अभी तक बहाल नहीं हो पाया है, लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ दोस्ताना संबंध बनाये हुए हैं. हाल ही में कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व तूफानी क्रिकेटर शोएब अख्तर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभकामनाएं देते हुए अपना टी-शर्ट्स भेंट किया था. इसके अलावा उन्हें अपना बल्ला भी भेंट किया था.

टीम इंडिया के कई खिलाडियों के फैन्स पाकिस्तान में भी मौजूद हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान में कोहली का एक फैन्स काफी चर्चा में आया था. जिसने अपने घर पर भारतीय झंडा लहरा दिया था. हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके अलावा पाकिस्तान में कोहली का एक हमशक्ल भी काफी चर्चा में आया था, जो एक रेस्टोरेंट में सेफ का काम करता है.

लारा दत्ता ने मुंबई की बारिश में ऐसा क्या कर दिया की गुस्से में हैं टेनिस स्टार महेश भूपति

बहरहाल अब खबर है कि विराट कोहली को एक पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी टीम से खिलाना चाहता है. दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में डरबन कलंदर्स टीम के मालिक फवाद राणा ने विराट कोहली को अपनी टीम से खिलाने की इच्छा जाहिर की है. एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में फवाद ने कहा कि अगर बीसीसीआई कोहली को पीएसएल में खेलने की अनुमति देता है तो वो उन्हें अपनी टीम के साथ खिलाना चाहेंगे.
* पाकिस्तानी खिलाड़ी का पूरा नहीं होगा सपना
पाकिस्तानी खिलाड़ी फवाद राणा का कोहली को अपनी टीम में खिलाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा. क्योंकि बीसीसीआई कोहली को पीएसएल में खेलने कीअनुमतिनहीं देगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल को छोड़कर किसी भी सुपर लीग में भारतीय खिलाडियों को खेलने कीअनुमतिनहीं है.
* आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाडियों की इंट्री नहीं
गौरतलब हो कि आईपीएल में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं हैं. उन्हें आईपीएल में इंट्री नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बहाल है. पाकिस्तान रह-रह कर भारतीय सीमा पर अपने आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की कोशिश करता रहता है. वैसे में भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध को रोक रखा है. हालांकि पीसीबी ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट श्रृंखला को लेकर काफी प्रयास कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें