10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#AUSvsBAN : बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसा, कंगारुओं को 217 पर समेटा

ढाका : शाकिब अल हसन के पांच विकेट की मदद से बांग्लादेश ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को 217 रन पर आउट कर दिया. तीन विकेट पर 18 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी सत्र में 217 के स्कोर पर आउट हो गई जिससे मेजबान को पहली पारी […]

ढाका : शाकिब अल हसन के पांच विकेट की मदद से बांग्लादेश ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को 217 रन पर आउट कर दिया. तीन विकेट पर 18 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी सत्र में 217 के स्कोर पर आउट हो गई जिससे मेजबान को पहली पारी में 43 रन की बढ़त मिली.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उसके पास कुल 88 रन की बढ़त थी. पहली पारी में 84 रन बनाने वाले शाकिब ने 68 रन देकर पांच विकेट लिये. आफ स्पिनर मेहदी हसन ने 62 रन देकर तीन विकेट लिये. मेजबान टीम ने एक विकेट पर 45 रन बना लिये थे. सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल 30 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि तैजुल इस्लाम ने खाता नहीं खोला है.

एश्टोन एगर ने 43 रन की शुरुआती साझेदारी तोड़ी जब उन्होंने सौम्य सरकार (15) को लांग आन पर उस्मान ख्वाजा के हाथों लपकवाया. इससे पहले एगर ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 41 रन बनाये थे और पैट कमिंस के साथ 49 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को 200 रन के पार पहुंचाया. इससे पहले मेहदी ने मैथ्यू वेड (पांच) को पगबाधा आउट किया जबकि शाकिब ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel