13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDvsSL दूसरा वनडे आज: 46 रन बनाते ही कोहली के नाम दर्ज होगा एक और रिकॉर्ड

पल्लेकेले : विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे एक दिवसीय मैच के लिए गुरुवार को यहां उतरेगी, तो उसका इरादा लगातार हार से बेजार श्रीलंकाई टीम की मुसीबतें और बढ़ा कर अपना विजय अभियान जारी रखने का होगा. टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली जीत के बाद वनडे में भी भारत का […]

पल्लेकेले : विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे एक दिवसीय मैच के लिए गुरुवार को यहां उतरेगी, तो उसका इरादा लगातार हार से बेजार श्रीलंकाई टीम की मुसीबतें और बढ़ा कर अपना विजय अभियान जारी रखने का होगा.

टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली जीत के बाद वनडे में भी भारत का यह प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें पहला वनडे उसने नौ विकेट से जीता. श्रीलंका का प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि उसके प्रशंसकों ने इसकी वजह पूछने के लिए टीम बस रोक दी. मुख्य कोच निक पोथास ने परोक्ष रूप से कहा कि टीम में सब कुछ ठीक नहीं है. उन्होंने टीम मैनेजर असांका गुरुसिंघा के दखल की ओर इशारा किया था.

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद 132 रन बना कर श्रीलंकाई गेंदबाजों पर, जो दबाव बनाया , उससे वे उबर ही नहीं सके. कप्तान कोहली ने भी नाबाद 82 रन बनाये. भारतीय अंतिम एकादश में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. अभी पांच में से एक ही मैच खेला गया है और कोहली ने वेस्टइंडीज में भी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किये थे.

कुछ खास बातें

1. 46 रन बनाते ही कोहली के नाम दर्ज होगा एक और रिकॉर्ड

2. भारतीय कप्तान इस मैच में 46 रन बना लेते हैं, तो वे 2017 कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में टॉप पोजिशन पर पहुंच जायेंगे.

3. विराट ने इस साल अबतक 14 वनडे मैचों में दो सेंचुरी और छह फिफ्टी के साथ 96.12 के एवरेज से 769 रन बनाये हैं. वे फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं.

4. लिस्ट में टॉप पर मौजूद साउथ अफ्रीका बैट्समैन फाफ डुप्लेसिस ने 16 वनडे में 58.14 के एवरेज से 814 रन बनाये हैं.

इस सत्र में भारत को अधिक से अधिक मैच खेलने हैं. इसके लाभ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धौनी को मिलेगा. धौनी अपना खोया हुआ फार्म को हासिल कर लेंगे. विश्व कप के पहले धौनी का फार्म में लौटना टीम के लिए बेहतर होगा.

-विराट कोहली , भारत के कप्तान

टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, एम एस धौनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, शुर्दुल ठाकुर.

श्रीलंका : उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुणतिलका, कुशल मेंडिस, चामरा कापूगेदारा, मिलिंदा सिरिवर्धना, मलिंडा पुष्प्कुमारा, अकीला धनंजया, लक्षण संदाकन, तिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा, दुष्मंता, विश्वा फर्नांडां.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel