राजकोट : सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर हितेश गोस्वामी को भारत अंडर-16 क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है. बेंगलूरु में 21 अगस्त से होने वाले शिविर से वह टीम के साथ जुड़ेंगे. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) ने बताया कि सौराष्ट्र की तरफ से प्रथम श्रेणी मैचों में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले गोस्वामी ने कोच के लिए बीसीसीआई के ‘सी ‘ स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं.
उन्होंने बताया, गोस्वामी के पास सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम के कोच रहने का भी अनुभव है. उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने वर्ष 2017 के लिये अंडर-16 टीम का कोच नियुक्त किया है. इससे पहले कोच के तौर पर वह मिडिलसेक्स की टीम से पांच वर्षों तक जुड़े रहे हैं.