कोलंबो : रविंद्र जडेजा की फिरकी के जादू से भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन चाय से पहले श्रीलंका को पारी और 53 रन से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली. यह भारत की श्रीलंका में सबसे बड़ी जीत है.
इधर कप्तान विराट कोहली की यह लगातार 8 वीं सीरीज जीत है. पिछले दो सालों में विराट कोहली ने लगातार अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है. कोहली ने लगातार आठवीं सीरीज जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
टीम इंडिया को लगा जोर का झटका, ICC ने जेडजा को किया निलंबित, नहीं खेलेंगे तीसरा टेस्ट
* इस तरह से दो वर्षों में कोहली ने अपनी कप्तानी में छाप छोड़ी
1. 2015 में श्रीलंका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया
2. 2015-16 में दक्षिण अफ्रीका को चार मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया.
3. 2016 में वेस्टइंडीज को 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया.
4. 2016-17 में इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया.
5. 2016-17 में न्यूजीलैंड को तीन सीरीज में 3-0 से हराया.
6. 2016-17 में बांग्लादेश को 1 मैच की सीरीज में 1-0 से हराया.
7. 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया.
8. 2017 में मौजूदा सीरीज में श्रीलंका पर 2-0 से निर्णायक बढ़त.
गौरतलब हो कि करुणारत्ने (141 रन) की पारी की बदौलत श्रीलंका की टीम एक समय चार विकेट पर 310 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में नौवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले जडेजा (152 रन पर पांच विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने मेजबान टीम ने अपने अंतिम छह विकेट 76 रन जोड़कर गंवा दिये और फालोआन खेल रही पूरी टीम 116.5 ओवर में 386 रन पर आउट हो गयी. करुणारत्ने ने कुसाल मेंडिस (110) के साथ दूसरे विकेट की 191 रनों की साझेदारी की थी.
#INDvSL 2ND test: भारत ने श्रीलंका को पारी और 53 रन से हराया, श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा
* 32 वर्षों में पहली बार श्रीलंका में कमाल
1985 में भारत ने श्रीलंका में पहला टेस्ट मैच खेला था. उसके 32 वर्ष बाद भारत पहली बार लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा. इसके पहले कोहली की कप्तानी में 2015 में जीत दर्ज की थी.
* वेस्टइंडीज व बांग्लादेश में दिखा चुके हैं दबदबा
श्रीलंका से पहले विदेशी जमीन पर भारत वेस्टइंडीज और बांग्लादेश में लगातार दो या उससे अधिक सीरीज जीत चूका है. बांग्लादेश में लगातार चार सीरीज जीती, वहीं वेस्टइंडीज में तीन सीरीज जीती है.

