नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ सोशल मीडिया पर अपनी एक तसवीर पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ उनके पिता भी नजर आ रहे हैं. इस तसवीर के साथ उन्होंने लिखा, अहले सुबह पिता के साथ चाय-मट्ठी का लुत्फ उठाते हुए.
अब इस तसवीर पर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गयी है. हालांकि इस बार कैफ को ट्रोल नहीं किया जा रहा है, बल्कि ट्रोल करने वालों को ही ट्रोल कर शिकार होना पड़ रहा है. कैफ की तसवीर पर एक शख्स ने बड़ा बहस छेड़ दिया है्. एक युजर ने सवाल किया है कि चाय-मट्ठी खाना इस्लाम में हराम तो नहीं है न. इसके बाद कैफ के समर्थन में और भी लोग उतर गये और ट्रोल करने वालों की जमकर खबर ली.
मोहम्मद शमी की पत्नी की ड्रेस पर हंगामा, सानिया मिर्जा की स्कर्ट पर भी उठे थे सवाल
Early morning Matthi Chai with father.#MagicalMornings pic.twitter.com/1AvRr7FHja
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 2, 2017
Taking tea with father is also Haram in Islam ????
— Bhushan Patil (@Bhushan_Patil11) August 2, 2017
मट्ठी चाय हराम है ~ मौलवी जी 😖
— जॉन कबीर (@rushtbhramin) August 2, 2017
Chai to haram nehi hai sir?
— Bapi Dutta (@deepdtt) August 3, 2017

