नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) के पूर्व सदस्य रामचंद्र गुहा का मानना है कि जिस तरीके से राहुल द्रविड और जहीर खान की सलाहकार पद पर नियुक्ति को रोककर रखा गया है उससे उनका सार्वजनिक अपमान हो रहा है.
गुहा ने ट्वीट किया, ‘ ‘अनिल कुंबले के साथ शर्मनाक व्यवहार अब जहीर खान और राहुल द्रविड के प्रति अपनाये जा रहे लापरवाह रवैये के रुप में नये मुकाम पर पहुंच गया है. ‘ ‘ उन्होंने आगे कहा, ‘ ‘कुंबले, द्रविड और जहीर इस खेल के महान खिलाड़ी हैं जिन्होंने मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया. वे इस तरह के सार्वजनिक अपमान के हकदार नहीं हैं. ”

