नयी दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकट टीम के आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद बधाईयों का तांता लग गया, जिसमें बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने मिताली राज एडं कंपनी के प्रदर्शन की तारीफ की. खन्ना ने कहा, ‘ ‘बीसीसीआई की ओर से मैं भारतीय महिला टीम को विश्व कप 2017 […]
नयी दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकट टीम के आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद बधाईयों का तांता लग गया, जिसमें बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने मिताली राज एडं कंपनी के प्रदर्शन की तारीफ की.
खन्ना ने कहा, ‘ ‘बीसीसीआई की ओर से मैं भारतीय महिला टीम को विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई देता हूं. मिताली राज ने शानदार खेल दिखाया, बेहतरीन शतक. उन्होंने बहुत अहम मैच में कप्तानी पारी खेली.’ ‘
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भारतीय टीम को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा, ‘ ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ इस शानदार जीत के लिये बधाई महिला क्रिकेट टीम. एएमंराज03 और पूरी टीम बहुत बढिया खेली. सेमीफाइनल के लिये शुभकामनायें.’ ‘ पूर्व महिला खिलाड़ी और सीओए की मौजूदा सदस्य डायना इडुल्जी ने टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘ ‘क्या बढिया जीत. महिला क्रिकेट के लिये अच्छे दिन. महिला क्रिकेट के लिये अच्छे दिन आये. लड़कियों बहुत बढिया. ‘ ‘
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘ ‘भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों को जाल में फंसा लिया. राजेश्वरी गायकवाड का शानदार स्पैल. बधाई एएमंराज03 और पूरी एबीसीसीआई महिला टीम इडब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू17 टीम को बधाई. ‘ ‘ पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘ ‘इस शानदार जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बधाई एबीसीसीआई महिला. एएमंराज03, वेदा और राजेश्वरी के शानदार प्रयास. ‘ ‘