Dhanbad News : झामुमो धनबाद महानगर और सिंदरी नगर समिति ने अदानी एसीसी सीमेंट प्रबंधन को सोमवार को एक मांगपत्र सौंपा. स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार में प्राथमिकता और कार्यरत श्रमिकों को सभी वैधानिक श्रम अधिकार प्रदान करने की मांग शामिल है. मोर्चा ने 10 दिनों के भीतर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर चरणवद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. झामुमो के महानगर सचिव रामू मंडल ने कहा कि सिंदरी की धरती पर शोषण और मनमानी नहीं चलेगी. स्थानीय का हक छीनकर कोई उद्योग नहीं चल सकता है. मौके पर नगर उपाध्यक्ष जगदीश हांसदा,सचिव शिवलाल मुर्मू, नाजू सिंह, विश्वजीत गोराईं, सुनील महतो, आनंद मंडल, सुमन सिंह, राजेंद्र हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

