18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली को मिली दोहरी खुशी, वनडे में नंबर वन बल्लेबाज, अब मिला फेवरेट कोच का साथ

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए दोहरी खुशी का दिन है. एक आईसीसी की ओर से मिला, दूसरा बीसीसीआइ ने उन्हें जबरदस्‍त खुशी दी है. आइसीसी द्वारा जारी ताजा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली शीर्ष पर बरकरार हैं और दूसरी ओर उन्‍हें रवि शास्‍त्री के रूप में फेवरेट कोच भी मिल […]

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए दोहरी खुशी का दिन है. एक आईसीसी की ओर से मिला, दूसरा बीसीसीआइ ने उन्हें जबरदस्‍त खुशी दी है. आइसीसी द्वारा जारी ताजा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली शीर्ष पर बरकरार हैं और दूसरी ओर उन्‍हें रवि शास्‍त्री के रूप में फेवरेट कोच भी मिल गया है.

सोमवार को सीएसी की बैठक के बाद कल कप्‍तान विराट कोहली से बातचीत के बाद टीम इंडिया के कोच पद का ऐलान कर दिया गया. बीसीसीआई ने अगले दो साल के लिए रवि शास्‍त्री को मुख्‍य कोच चुन लिया है. रवि शास्‍त्री कोहली के फेवरेट रहे हैं, दोनों के बीच अच्‍छा तालमेल रहा है. हालांकि महेंद्र सिंह धौनी जब कप्‍तान थे और रवि शास्त्री टीम के निदेशक थे उस समय धौनी और शास्‍त्री के बीच विवाद की खबरें आयी थीं. उस समय कोहली और शास्‍त्री पर आरोप लगा था कि दोनों मिलकर धौनी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. हालांकि इन बातों में जरा भी दम नहीं था.

वनडे रैंकिंग में कोहली नंबर वन की कुर्सी में बैठे हैं और पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी को भी रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा हुआ है. धौनी रैंकिंग में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. एमआरएफ टायर्स आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष पांच बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कोहली बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, इंग्लैंड के जो रुट और पाकिस्तान के बाबर आजम का नंबर आता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में 154 रन बनाने वाले धौनी तीन स्थान के फायदे से 12वें पायदान पर हैं. श्रृंखला में सर्वाधिक 336 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे 13 स्थान की छलांग से करियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप 20 स्थान के फायदे से 61वें स्थान पर हैं. श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच श्रृंखला से निरोशन डिकवेला (सात स्थान के फायदे से 38वें स्थान), सिकंदर रजा (तीन स्थान के फायदे से 51वें स्थान), हैमिल्टन मसाकाद्जा (14 स्थान के फायदे से 57वें स्थान), उपुल थरंगा (10 स्थान के फायदे से 64वें स्थान) और दनुष्का गुणातिलक (36 स्थान के फायदे से 70वें स्थान पर) को फायदा हुआ है.
गेंदबाजी और ऑलराउंडरों सूची में हालांकि किसी भारतीय को शीर्ष 10 में जगह नहीं मिली है. गेंदबाजी सूची में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड जबकि ऑलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के साकिब अल हसन शीर्ष पर हैं. ? गेंदबाजी सूची में भुवनेश्वर कुमार, जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन की शीर्ष 20 में वापसी हुई है.
भुवनेश्वर छह स्थान के फायदे से 13वें स्थान, होल्डर श्रृंखला में आठ विकेट चटकाने के बाद पांच स्थान के फायदे से 18वें स्थान जबकि अश्विन 10 स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर हैं. ऑलराउंडरों की सूची में सिकंदर रजा और हार्दिक पंड्या को सबसे अधिक फायदा हुआ है. रजा 17 स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 10वें जबकि पंड्या 22 स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर हैं.
भारत ने हाल में संपन्न हुई श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया जबकि श्रीलंका को जिंबाब्वे के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे टीम रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है जिससे वेस्टइंडीज की 30 सितंबर 2017 तक की कट ऑफ तारीख तक आईसीसी विश्व कप 2017 के लिए सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदें दोबारा बन गई हैं.
जिंबाब्वे की ऐतिहासिक जीत से श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अंकों का अंतर एकदिवसीय टीम रैंकिंग में 10 अंक का रहा गया है. श्रीलंका के अंक अब घटकर 93 से 88 हो गए हैं. टीम आठवें स्थान पर है. नौवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज के 78 अंक हैं. श्रीलंका को कट तारीख से पहले अगस्त में पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की मेजबानी करनी है जहां से उसे क्वालीफाई करने का एक और मौका मिलेगा.
श्रीलंका अगर श्रृंखला में दो या इससे अधिक मैच जीत लेता है तो विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगा फिर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला का नतीजा चाहे कुछ भी हो. भारत अगर 4-1 से जीतता है जो वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच मैच जीतने होंगे और अगर भारत पांचों मैचों में क्लीनस्वीप करता है तो वेस्टइंडीज को इंग्लैंड को 4-0 या इससे बेहतर अंतर से हराना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें