17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली को CAC का कड़ा संदेश, कोच कैसे काम करते हैं, कप्तान को समझने की जरुरत

मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान और कोच सलाहकार समिति (सीएसी) सदस्य सौरव गांगुली ने यह कहते हुए विराट कोहली को स्पष्ट संदेश भेजा कि कोच कैसे काम करते हैं, भारतीय कप्तान को इस बात को समझने की जरुरत है. कोहली से मनमुटाव के बाद अनिल कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया. तीन सदस्यीय सीएसी […]

मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान और कोच सलाहकार समिति (सीएसी) सदस्य सौरव गांगुली ने यह कहते हुए विराट कोहली को स्पष्ट संदेश भेजा कि कोच कैसे काम करते हैं, भारतीय कप्तान को इस बात को समझने की जरुरत है. कोहली से मनमुटाव के बाद अनिल कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया.

तीन सदस्यीय सीएसी में गांगुली के अलावा सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण मौजूद हैं. समिति ने साक्षात्कार प्रक्रिया के पूरा करने के बावजूद अगले भारतीय कोच की नियुक्ति को रोक दिया है. गांगुली ने कहा, ‘कोच कैसे काम करते हैं, विराट को यह समझने की जरुरत है. साथ ही आपको कोहली को श्रेय देना होगा कि वह कोच चयन प्रक्रिया से दूर रहे. जब वह वेस्टइंडीज से वापस आयेगा तो हम उससे बात करेंगे. ‘

ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत का दबदबा, जडेजा-अश्विन टॉप पर, बल्लेबाजी में कोहली पांचवें नंबर पर

गांगुली ने कहा कि वे भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ हित में फैसले लेंगे. उन्होंने कहा, ‘ ‘प्रक्रिया पूरी हो गयी है. सारे प्रस्तुतिकरण शानदार थे. हम सिर्फ उन लोगों से बात करना चाहते हैं जो अहमियत रखते हैं. हम सबकी राय एक जैसी होनी चाहिए. जो भी आयेगा, उसे 2019 विश्व कप तक होना चाहिए. और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि छह महीने तक राय में मतभेद नहीं हों. ‘ ‘
चैम्पियंस ट्राफी के दौरान बैठकों में कोहली से बातचीत में ली गयी राय के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘ ‘वो बिलकुल अलग पहलू था. जैसा कि मैंने कहा कि वह इस पूरी प्रक्रिया से दूर रहा. ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘हम सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम भारतीय क्रिकेट के लिये सर्वश्रेष्ठ संभव फैसला करें. कोच, कप्तान और खिलाड़ी ही भारतीय क्रिकेट को आगे ले जायेंगे. कोच के चयन के बाद सीएसी का काम खत्म हो जायेगा. ‘ ‘ गांगुली ने संकेत दिया कि कोच का चयन श्रीलंका दौरे से पहले कर लिया जाएगा. श्रीलंका दौरे पर पहला टेस्ट 26 जुलाई से खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें