7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी की तूफानी पारी, भारत ने वेस्‍टइंडीज को 93 रन से रौंदा, श्रृंखला में 2-0 की बढ़त

नार्थ साउंड : सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अर्धशतकीय पारियों से और फिर गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर तीसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से शिकस्त दे दी. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो […]

नार्थ साउंड : सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अर्धशतकीय पारियों से और फिर गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर तीसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से शिकस्त दे दी. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए. इसी के साथ फिरकी गेंदबाज रविचंद्र अश्विन ने अपने एक दिवसीय करियर के 150 विकेट के आंकड़े को भी छू लिया. कुलदीप ने तीन, पांड्या ने दो और उमेश तथा केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया.

बीसीसीआई के निर्देश बिना कोच के मामले में कुछ नहीं कहूंगा : कोहली

मेहमान टीम के 251 रनों के जवाब में मेजबान टीम के बल्लेबाज बेदम नजर आए. इससे पहले सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अर्धशतकीय पारियों से भारत ने वेस्टइंडीज की कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद चार विकेट पर 251 रन बनाये थे.
भारत ने वेस्टइंडीज की कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार विकेट पर 251 रन बनाये. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों ने कसी हुई गेंदबाजी करके भारतीयों को खुलकर नहीं खेलने दिया. रहाणे ने फिर से शीर्ष क्रम में अपनी उपयोगिता साबित की और 72 रन की पारी खेली. उन्होंने युवराज सिंह (39) के साथ तीसरे विकेट के लिये 66 और महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 78) के साथ चौथे विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा.
धौनी ने केदार जाधव (नाबाद 40) के साथ भी 81 रन की अटूट साझेदारी निभायी. इन दोनों ने डेथ ओवरों में तेजी दिखायी जिससे भारत आखिरी चार ओवरों में 51 रन जुटाने में सफल रहा. धौनी ने अपनी 79 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये. वेस्टइंडीज की तरफ से मिगुएल कमिन्स ने दो जबकि देवेंद्र बिशू और जैसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया.
भारत को टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. बेहतरीन फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (दो) और कप्तान विराट कोहली (11) दसवें ओवर तक ही पवेलियन लौट गये जिससे भारत का स्कोर दो विकेट पर 34 रन हो गया. धवन तीसरे ओवर में ही कमिन्स की शार्ट पिच गेंद पर थर्ड मैन पर कैच दे बैठे जबकि कोहली कैरेबियाई कप्तान होल्डर की उछाल लेती गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाये जो उनके बल्ले का किनारा लेकर गली में गयी जहां शाई होप ने उसे एक हाथ से कैच में बदल दिया. रहाणे और युवराज ने इसके बाद लगभग 17 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन इस बीच वे वेस्टइंडीज के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाये. इन दोनों ने 3.92 रन प्रति ओवर की दर से 66 रन की साझेदारी की.
बिशू ने युवराज को पगबाधा आउट किया. अंपायर ने हालांकि अपील ठुकरा दी थी लेकिन वेस्टइंडीज ने रेफरल का सहारा लिया जिसके बाद युवराज को पवेलियन लौटना पड़ा. उन्होंने 55 गेंद की अपनी पारी में चार चौके लगाये. रहाणे ने इसके बाद पारी के 30वें ओवर में कमिन्स पर एक रन लेकर 83 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वर्तमान श्रृंखला में वह लगातार तीसरी पारी में 50 से अधिक रन बनाने में सफल रहे. बीच में हालांकि नौ ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं गयी. रहाणे ने स्क्वायर लेग पर पारी का पहला छक्का लगाकर गेंद को सीमा रेखा के दर्शन कराये.
धौनी ने भी 39वीं गेंद का सामना करते हुए पहली बार गेंद चार रन के लिये भेजी. वह जब 38 रन पर थे तब बिशू की गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला. भारत ने 40 ओवर के बाद तीन विकेट पर 161 रन बनाये थे. रहाणे की धैर्य और संघर्ष से भरी पारी का अंत बिशू ने खूबसूरत कैच लेकर किया. कमिन्स की गेंद को रहाणे कवर प्वाइंट में खाली जगह से निकालना चाहते थे लेकिन बिशू ने डाइव लगाकर उसे कैच में बदल दिया. रहाणे ने 112 गेंदें खेली तथा चार चौके और एक छक्का लगाया.
धौनी ने 66 गेंदों पर अपने करियर का 63वां अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने डेथ ओवरों में अपने असली तेवर दिखाये. धौनी ने होल्डर की लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़कर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाडा. जाधव ने भी उनसे प्रेरणा लेकर विलियम्स की गेंद छह रन के लिये भेजी और इसी गेंदबाज के पारी के आखिरी ओवर में दो चौके लगाये. जाधव ने 26 गेंदें खेली तथा चार चौके और एक छक्का लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें