नयी दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने आवेदन की तिथि बढ़ा कर नौ जुलाई कर दी है. शास्त्री के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘हां, रवि काफी इच्छुक हैं और जल्द ही कोच पद के लिए आवेदन करेंगे.’
यह पता चला है कि अगर शास्त्री आवेदन करते हैं तो वह पहले विश्व कप 2019 तक पूरे दो साल का अनुबंध का आश्वासन चाहेंगे. यह पूर्व कप्तान इसके अलावा सहयोगी स्टाॅफ की अपनी टीम चाहेगा जिसमें गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी शामिल हैं, जिन्होंने टीम के साथ उनके कार्यकाल के दौरान अच्छी भूमिका निभायी थी. शास्त्री अगस्त 2014 से जून 2016 तक टीम निदेशक थे. उनकी जगह अनिल कुंबले मुख्य कोच बने थे जिन्होंने हाल में कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण अपना पद छोड़ दिया था.
यह भी गौर करने वाली बात है कि शास्त्री कोच पद के लिए कोहली की पहली पसंद है. इन दोनों के बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं. शास्त्री के कार्यकाल के दौरान भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में सीमित ओवरों की श्रृंखला जीती, वह विश्व कप और विश्व टी20क्रमश: 2015 और 2016 के सेमीफाइनल में पहुंचा. उसने श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्वदेश में टेस्ट श्रृंखला जीती. उसने आॅस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टी20 श्रृंखला में हराया.
शास्त्री के हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली के साथ अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं. शास्त्री ने पिछली बार कहा था कि जब उन्होंने स्काइपी के जरिये कोच पद का साक्षात्कार दिया था तो तब गांगुली उपस्थित नहीं थे. इस पर गांगुली ने कहा था कि अगर शास्त्री की पद पाने में इतनी दिलचस्पी थी तो उन्हें साक्षात्कार के लिए खुद उपस्थित होना चाहिए था.