10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर विशेष : पाकिस्तान की टीम पर भारी दबाव, पढ़ें खेल पत्रकार अभिषेक दूबे को

।। अभिषेक दूबे ।। (वरिष्ठ खेल पत्रकार) विरोधाभास… इसी का नाम क्रिकेट है. और जहां ये विरोधाभास शब्द भी हल्का पड़ जाये, तो वहां इसी का नाम भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर तकरार है. रविवार को भारत और पाक क्रिकेट टीम का आमना – सामना होगा, तो इसकी गहमा-गहमी मैदान से […]

।। अभिषेक दूबे ।।

(वरिष्ठ खेल पत्रकार)
विरोधाभास… इसी का नाम क्रिकेट है. और जहां ये विरोधाभास शब्द भी हल्का पड़ जाये, तो वहां इसी का नाम भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर तकरार है. रविवार को भारत और पाक क्रिकेट टीम का आमना – सामना होगा, तो इसकी गहमा-गहमी मैदान से कोसों दूर तक जायेगी. पेपर पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला नहीं दिखता. भारत के पास कोहली और रोहित के तौर पर शायद सीमित ओवर्स के क्रिकेट में विश्व के मौजूदा सबसे दो धमाकेदार बल्लेबाज हैं.
शिखर धवन का फॉर्म शिखर पर है और मिडिल ऑर्डर में धौनी, युवराज और केदार की तिकड़ी है. अगर पूर्व क्रिकेटर और पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर और मोहिंदर अमरनाथ की मानें, तो लोग भारतीय बल्लेबाज की बात करते हैं, लेकिन इससे ज्यादा संतुलित भारतीय गेंदबाजी आक्रमण है. भुवनेश्वर और बुमराह अपने फन के माहिर है. अश्विन और जडेजा को कभी भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता. टीम इंडिया की ताकत का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोहम्मद शमी और उमेश यादव को अंतिम ग्यारह में मौका नहीं मिल सका है. अगर फील्डिंग की बात करें, तो रवींद्र जडेजा के अगुआई में भारत विश्वस्तरीय टीम है.
दूसरी और पाकिस्तान की टीम है. जो इस टूर्नामेंट से पहले चैंपियंस ट्रॉफी रैंकिंग में सबसे फिसड्डी टीम थी. इस टीम के खिलाफ भारत का पहला मैच बिल्कुल एकतरफा रहा था. फाइनल से पहले युवा कप्तान सरफराज अहमद की अगुआई में टीम ने दो बड़े उलटफेर किये हैं. लेकिन, इसके बावजूद क्रिकेट के हर विभाग में भारतीय टीम विरोधी पर भारी है.लेकिन, इसके बावजूद क्रिकेट का कोई विशेषज्ञ से लेकर प्रशासक तक रविवार के मुकाबले को खास मुकाबला मान रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को बार्क की रेटिंग में शुरू होने के बाद से सबसे अधिक लोगों ने टेलीविजन पर देखा. इससे पहले 2015 के वर्ल्ड कप में जब ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था, तो टेलीविजन संख्या के मामले में खेल का अब तक की चौथी सबसे बड़ी प्रतियोगिता मानी गयी थी. कोई आश्चर्य नहीं, रविवार के मुकाबले के लिए स्टार स्पोर्ट्स अपने हर 30 सेकेंड के बीच विज्ञापन स्पॉट को 1 करोड़ रुपये तक बेच रहा है. स्टार स्पोर्ट्स के एक बड़े अधिकारी ने अपना नाम नहीं लिये जाने की शर्त पर कहा कि ये सामान्य मार्केट रेट से दसगुना अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें