18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होश में रहो बांग्लादेश, सामने है विराट सेना

नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर है. आज इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच पहला समीफाइनल मैच खेला जाएगा. जबकि गुरुवार को टीम इंडिया और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा समीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. गुरुवार को होने वाले मुकाबले की सभी को बेसब्री से इंतजार है. टीम इंडिया के पास मौका […]

नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर है. आज इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच पहला समीफाइनल मैच खेला जाएगा. जबकि गुरुवार को टीम इंडिया और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा समीफाइनल मुकाबला खेला जाना है.

गुरुवार को होने वाले मुकाबले की सभी को बेसब्री से इंतजार है. टीम इंडिया के पास मौका है बांग्‍लादेश से हिसाब बराबर करने का. दो साल पहले की वो वनडे श्रृंखला शायद ही किसी भारतीय ने भुली होगी जब बांग्‍लादेश की टीम ने अपनी धरती पर टीम इंडिया को 2-1 से बूरी तरह हराकर वनडे श्रृंखला पर कब्‍जा किया था.

हालांकि 2015 टीम इंडिया के लिए काफी खराब रहा. आईसीसी विश्वकप में पहले तो भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा, फिर बांग्‍लादेश में जाकर भारत की शर्मनाक हार हुई. आखिरी बार भारत और बांग्‍लादेश के बीच 24 जून 2015 को भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत को 77 रन की जीत मिली थी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है.

दो साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर भारत और बांग्‍लादेश की टीम आमने-सामने होगी. गुरुवार को बेहद ही खास मैच होना है, खास इसलिए क्‍योंकि यहां से जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी को मिनी विश्वकप भी माना जाता है. वैसे में दोनों टीम मुकाबले को जीतना चाहेगी.

हालांकि अगर दोनों टीमों की तुलना की जाए तो भारत के सामने बांग्‍लादेश की टीम बेहद कमजोर नजर आती है. मौजूदा टूर्नामेंट की अगर बात करें तो भारत ने अपने सभी विभाग में अच्‍छा प्रदर्शन दिखाया है. बल्‍लेबाजी में इस समय भारत की ओपनिंग जोड़ी शानदार फॉर्म में है. शिखर धवन (271) इस समय सबसे अधिक स्‍कोर बनाकर टॉप पर हैं. रोहित शर्मा भी अच्छे फॉर्म में हैं. कप्‍तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी,युवराज सिंह,पांड्या जैसे खिलाड़ी भी अपने टॉप फॉर्म में चल रहे हैं. दूसरी ओर गेंदबाजी की अगर बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्‍छा प्रदर्शन दिखाया है. आर अश्विन ने पिछले मैच में अच्‍छा प्रदर्शन दिखाकर साबित किया है कि उन्‍हें अधिक देर तक टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता है. भुवनेश्वर कुमार, जडेजा, उमेश यादव हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने टूर्नामेंट में अच्‍छी गेंदबाजी की है.

लेकिन इसके बावजूद बांग्‍लादेश की टीम को कमजोर समझने की भूल कभी नहीं करनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्‍योंकि बांग्‍लादेशी टीम को बड़े मुकाबले में उलटफेर करने के लिए हमेशा से जाना जाता रहा है. पिछले कई बड़े मुकाबले में बांग्‍लादेश की टीम ने विश्व की कई मजबूत टीम को रौंदकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्‍ता दिखाया है. इसी टूर्नामेंट की अगर बात करें तो न्‍यूजीलैंड की टीम को 5 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. न्‍यूजीलैंड की टीम कहीं से भी बांग्‍लादेश की टीम से कमजोर नहीं लग रही थी, लेकिन एक कमजोर टीम से हारकर उसे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा.

ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें बांग्‍लादेश की टीम ने उलटफेर का शिकार किया. 2007 का विश्व कप मैच सभी को याद होगा, जिसमें बांग्‍लादेश की टीम ने भारत को 5 विकेट से हराया था और फिर वहीं से टीम इंडिया का सफर खत्‍म हो गया था. उसी प्रकार 2011 विश्व कप में इंग्‍लैंड की टीम को हराकर बांग्‍लादेश की टीम ने उलटफेर का शिकार किया था. उसी तरह 2015 में बांग्‍लादेश की टीम ने इंग्‍लैंड की टीम को धोया था. एडिलेड ओवल में खेले गये मुकाबले में बांग्‍लादेश की टीम ने इंग्‍लैंड की टीम को 15 रन से हराया था.

* भारत और बांग्‍लादेश की टीम 33 बार वनडे में हुए हैं आमने-सामने

भारत और बांग्‍लादेश के बीच अब तक 33 बार वनडे मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें भारत को 26 मैचों में जीत मिली है और बांग्‍लादेश की टीम ने पांच बार भारत को हराया है. दो का कोई नतीजा नहीं आया था. अगर पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा काफी भारी नजर आता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel