सोमवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दो वार्म अप मुकाबले खेले गये. एक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत सात रन से हराया. वहीं एक और मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराया. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम ने अर्धशतक जड़े. पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को भी हराया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉनवे (78) और लैथम (52) के अर्धशतक से 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. कॉनवे ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 73 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का मारा. लैथम की 56 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा.
सात रन से हारा दक्षिण अफ्रीका
ग्लेन फिलिप्स (43) और कप्तान केन विलियमसन (37) ने भी उपयोगी पारियां खेली. दक्षिण अफ्रीका ने नौ गेंदबाज आजमाए लेकिन लुंगी एनगिडी (33 रन पर तीन विकेट) और मार्को जेनसन (45 रन पर तीन विकेट) ही विकेट हासिल कर पाए. दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान बारिश का खलल देखने को मिला. टीम ने 37 ओवर में जब चार विकेट पर 211 रन बनाए थे तो बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोका गया जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया और न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत विजेता घोषित किया.
डिकॉक ने बनाए नाबाद 84 रन
दक्षिण अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 89 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के से नाबाद 84 रन बनाए. रेसी वान डे डुसेन ने 51 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने दो जबकि मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट चटकाया. न्यूजीलैंड की टीम अब पांच अक्टूबर को विश्व कप के शुरुआती मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगी.
इंग्लैंड ने बांग्लादेश को चार विकेट से हराया
गुवाहाटी में मोईन अली के तूफानी अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने विश्व कप के अभ्यास मैच में सोमवार को बांग्लादेश को 77 गेंद शेष रहते हुए चार विकेट से हराया. बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज के 74 रन की मदद से जब 37 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था. खेल शुरू होने पर इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 37 ओवर में 197 रन बनाने का लक्ष्य मिला जो उसने 24.1 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर दिया.
मोईन अली ने जड़ा अर्धशतक
मोईन अली ने 39 गेंद पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 34 और कप्तान जोस बटलर ने 30 रन का योगदान दिया. हालांकि बांग्लादेश ने इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को इस छोटे से स्कोर का बचाव करने में ही आउट कर दिया. इंग्लैंड को अपना पहला अभ्यास मैच भारत के खिलाफ खेलना था, लेकिन बारिश की वजह से उस मैच को रद्द कर दिया गया.
मंगलवार को भारत और नीदरलैंड का मुकाबला
भारत अपना दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों से सोमवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया, लेकिन वह नीदरलैंड के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले टीम के दूसरे अभ्यास मैच में हिस्सा ले सकते हैं. कोहली 30 सितंबर को निजी करणों से गुवाहाटी से मुंबई चले गए थे. इस वजह से वह अभ्यास सत्र के लिए उपलब्ध नहीं थे.
रोहित शर्मा ने नहीं किया अभ्यास
कप्तान रोहित शर्मा, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने अभ्यास सत्र में भाग लिया. भारत के लिए नीदरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपनी तैयारी को परखने का आखिरी मौका होगा. टूर्नामेंट पांच अक्टूबर से शुरू होगा जबकि भारत अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. अभ्यास मैच सूर्यकुमार के पास अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत करने का आखिरी मौका भी होगा.