अफगानिस्तान की टीम ने इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया. खिलाड़ियों ने न केवल मैदान पर, बल्कि मैदान के बाहर भी अपने कारनामों से लोगों का दिल जीत लिया. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को सुबह 3 बजे अहमदाबाद में सड़क के किनारे जरूरतमंद लोगों की मदद करते देखा गया. गुरबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. गुरबाज इसी टीम के लिए आईपीएल खेलते हैं.
रहमानुल्लाह गुरबाज ने की मदद
इस वीडियो में अफगानिस्तान के स्टार रहमानुल्लाह गुरबाज को सड़क के किनारे सो रहे जरूरतमंद लोगों को पैसे देते देखा जा सकता है. केकेआर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान में हेरात भूकंप के पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए अथक परिश्रम करने से लेकर विदेशी भूमि में दयालुता के इस कार्य तक. आप हम सभी को प्रेरित करते हैं. भगवान आपका भला करें.'
अफगानी कोच ने कही यह बात
खेल की बात करें तो कोच जोनाथन ट्रॉट को सेमीफाइनल से चूकने का मलाल है. लेकिन जिस तरह से अफगानिस्तान इस विश्व कप में न केवल अपनी गेंदबाजी से मैच जीतने में सफल रहा. उन्हें उम्मीद है कि आगे खिलाड़ियों का एक बड़ा पुल बनेगा. नौ मैचों में चार जीत के साथ अफगानिस्तान विश्व कप की एक कहानी बन गया. उन्होंने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गए थे.
बड़ी-बड़ी टीमों को हराया
संघर्षग्रस्त देश के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से पांच विकेट से हार के बाद अपना अभियान समाप्त किया. ट्रॉट ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'अगर आपने कहा होता कि हमने चार गेम जीते हैं तो शायद आप इसे मान लेते. खासकर बांग्लादेश के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद. लेकिन आज भी यहां बैठकर यह सोचने का मामला है कि कुछ अन्य खेल भी हैं जो हमने वहां छोड़ दिए हैं जिन्हें हम शायद जीत सकते थे.'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन वह दिन ग्लेन मैक्सवेल का था. तभी तो उन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने एक समय ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को 100 रन के अंदर आउट कर उन्हें घुटने पर ला दिया था. लेकिन मैक्सवेल ने अकेले दम पर अफगानिस्तान से जीत छीन ली.