21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup Hockey: भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया, फाइनल से बस चंद कदम दूर

Asia Cup Hockey: हॉकी एशिया कप के सुपर चार के दूसरे मुकाबले में भारत ने मलेशिया का 4-1 से हरा दिया है. पहले क्वार्टर में एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने शानदार वापसी की और मलेशिया को फिर कोई भी गोल नहीं करने दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है और फाइनल से बस कुछ ही कदम दूर है.

Asia Cup Hockey: भारत ने गुरुवार को पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर 4 चरण के अपने दूसरे मैच में मलेशिया को 4-1 से हरा दिया. भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की जबकि शफीक हसन ने दूसरे ही मिनट में मलेशिया को बढ़त दिला दी लेकिन मेजबान टीम ने शानदार वापसी की. मनप्रीत सिंह (17वें मिनट), सुखजीत सिंह (19वें मिनट), शिलानंद लकड़ा (24वें मिनट) और विवेक सागर प्रसाद (38वें मिनट) ने भारत के लिए गोल किए. भारत ने बुधवार को अपने पहले सुपर 4 मैच में कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था. इस जीत से भारत दो मैच में चार अंक के साथ सुपर 4 तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. वह चीन और मलेशिया से आगे है जिनके तीन-तीन अंक हैं जबकि गत चैंपियन कोरिया केवल एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर है. शुक्रवार को विश्राम के बाद भारत शनिवार को सुपर 4 के अपने अंतिम मैच में चीन से भिड़ेगा जबकि मलेशिया का सामना कोरिया से होगा. Asia Cup Hockey India beat Malaysia by 4-1 just a few steps away from final

चीन से ड्रॉ भी हुआ तो भारत फाइनल में

रविवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत को चीन के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की आवश्यकता है. मलेशिया गुरुवार को अपने दो मुख्य खिलाड़ियों के बिना खेला. पिछले मैच में चीनी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर हुई झड़प के बाद अनुशासनहीनता के कारण फितरी सारी को मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था. अबू कमाल अजराई भी भारत के खिलाफ नहीं खेले. भारत को दूसरे ही मिनट में झटका लगा जब मलेशिया ने हसन के गोल से बढ़त बना ली. मलेशियाई खिलाड़ी हसन ने संजय और जुगराज सिंह को चकमा देकर अपनी रिवर्स स्टिक से गेंद को गोल में पहुंचा दिया.

पूरे मैच में भारत का रहा दबदबा

पहले क्वार्टर में भारतीय रक्षा पंक्ति थोड़ी कमजोर दिखी लेकिन उसने कोई और गोल नहीं खाया. शुरुआती हमले को छोड़कर भारत ने पहले क्वार्टर में गेंद पर कब्जा और मौकों के मामले में दबदबा बनाए रखा. भारत ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और दूसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनट में लगातार पांच पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए जिनमें से आखिरी को मनप्रीत ने गोल में बदला. मनप्रीत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के फ्लिक को हाफिजुद्दीन ओथमान द्वारा बचाए जाने के बाद रिबाउंड से गोल किया. भारतीय खिलाड़ियों ने फिर जोरदार हमले किए और दो मिनट बाद उनके प्रयास रंग लाए.

गोलकीपर कृष्ण बहादुर का शानदार बचाव

शिलानंद से मिले पास पर सुखजीत ने नजदीक से गोल दागा. इस बढ़त के बाद भारतीय खिलाड़ी अलग नजर आए और उन्होंने मलेशियाई गोल पर लगातार हमले करते रहे. भारत ने जल्द ही शिलानंद के जरिए स्कोर 3-1 कर दिया. हार्दिक सिंह ने दिलप्रीत सिंह को पास दिया और शिलानंद ने मलेशियाई गोलकीपर के पास से इसे डिफ्लेक्ट कर दिया. पहले हाफ के बाद भारत 3-1 से आगे रहा. दूसरे हाफ के दो मिनट बाद मलेशिया ने अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर ने शानदार बचाव करते हुए सैयद चोलन को गोल करने से रोक दिया.

अंतिम क्वार्टर में गोल नहीं कर पाया भारत

भारत को 38वें मिनट में अपना छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला और जुगराज की फ्लिक पोस्ट से टकरा गई। इसके बाद सुमित ने मनप्रीत को पास किया जिनके दाईं ओर से आए पास को विवेक ने गोल में पहुंचा दिया. अंतिम क्वार्टर में भारत ने सर्कल में कई मौके बनाए लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदल पाए. एक अन्य मैच में चीन ने सुपर 4 के अपने दूसरे मैच में गत चैंपियन और पांच बार की चैंपियन कोरिया को 3-0 से हरा दिया. चीन के लिए बेन्हाई चेंग (13वें और 43वें मिनट) ने दो गोल किए जबकि जीशेंग गाओ (43वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक गोल किया. बुधवार को मलेशिया के खिलाफ 0-2 से हार के बाद यह चीन की सुपर 4 चरण में पहली जीत थी.

वहीं, बांग्लादेश ने अशरफुल इस्लाम और रोमन सरकार के दो-दो गोल की बदौलत कजाखस्तान को 5-1 से हराकर पांचवें-छठे स्थान के प्ले-ऑफ मैच में प्रवेश किया. इस्लाम (10वें और 23वें मिनट) और सरकार (28वें और 33वें मिनट) के अलावा तैयब अली (34वें मिनट) ने एक गोल किया. कजाखस्तान की ओर से एकमात्र गोल अल्टिनबेक ऐतकालीयेव (38वें मिनट) ने किया.

ये भी पढ़ें…

गौतम गंभीर की कोचिंग में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, सफेद गेंद में गाड़े हैं झंडे

BCCI ने टाइटल स्पॉसरशिप के लिए तय किया बेस प्राइस, 400 करोड़ से ज्यादा की होगी कमाई

Amit Mishra Retirement: IPL ने चमकाई किस्मत, लेकिन चयनकर्ताओं ने किया निराश; अमित मिश्रा का खुलासा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel