16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup Hockey 2025: भारत ने चीन पर जीत के साथ किया आगाज, हरमनप्रीत ने दागे 3 गोल

Asia Cup Hockey 2025: एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 2025 में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है. भारत ने अपने पहले मैच में चीन को 4-3 गोल से हराया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 3 गोल दागे. भारत जीता जरूर, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि चीन निचली रैंकिंग वाली टीम है. भारत को पूरे मैच में 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम ने 7 मौके गंवा दिए. मजबूत टीमों के खिलाफ भारत को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.

Asia Cup Hockey 2025: कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक के बावजूद भारतीय टीम का एशिया कप हॉकी के पहले मैच में निचली रैंकिंग वाली चीन के खिलाफ प्रदर्शन निराशाजनक रहा, हालांकि मेजबान ने 4-3 से जीत दर्ज की. हरमनप्रीत ने 20वें, 33वें और 47वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किये जबकि जुगराज सिंह ने 18वें मिनट में गोल दागा. हरमनप्रीत हालांकि एक पेनल्टी स्ट्रोक चूक गए. चीन के लिये डु शिन्हाओ (12वां मिनट), चेन बेन्हाइ (35वां मिनट) और गाओ जीशेंग (42वां मिनट) ने गोल किये. पिछले दो बार की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम भले ही मैच जीत गई हो लेकिन प्रदर्शन एकदम लचर रहा और उसने चीन को मैच में बने रहने के मौके दिये. Asia Cup Hockey 2025 India started with a win over China Harmanpreet scored 3 goals

11 पेनल्टी कॉर्नर और 4 ही गोल

भारतीय टीम 11 में से चार पेनल्टी कॉर्नर ही भुना सकी. भारत ने आक्रामक शुरुआत की और पहले ही मूव पर पहला मौका बनाया. मनदीप सिंह ने संजय को गेंद सौंपी लेकिन चीन के गोलकीपर वेइहाओ यांग ने उनका शॉट बचा लिया. भारत ने दबाव बनाये रखा और पहला पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया. मनदीप ने इस पर गोल कर दिया था लेकिन चीन के रेफरल के बाद उसे अमान्य करार दिया गया. कुछ मिनट बाद दिलप्रीत सिंह ने करीब से रिवर्स हिट लगाई लेकिन चीन के गोलकीपर ने उसे बचाया. चीन ने पहले पेनल्टी कॉर्नर पर 12वें मिनट में बढत बनाई.

भारत ने गंवाए कई मौके

पहले क्वार्टर से एक मिनट बाकी रहते भारत के पास फिर मौका था लेकिन पहले अभिषेक का शॉट वेहाओ ने बचाया और फिर दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत की फ्लिक बाहर से निकल गई. दूसरे क्वार्टर के तीन मिनट के भीतर भारत ने बराबरी की जब जुगराज ने गोल दागा. दो मिनट बाद भारत को चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार हरमनप्रीत ने कोई चूक नहीं की. एक मिनट बाद मिला एक और पेनल्टी कॉर्नर हालांकि बेकार गया. चीन को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन शॉट बाहर निकल गया. भारत को हाफटाइम से तीन मिनट पहले फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत की फ्लिक को वेइहाओ ने बायीं ओर डाइव लगाकर बचाया.

CM नीतीश कुमार पहुंचे मैच देखने

तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में भारत ने हरमनप्रीत के गोल के दम पर बढत पुख्ता की. दो मिनट बाद हालांकि चीन के लिये चेन ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा. भारत के पास 39वें मिनट में एक और गोल करने का मौका था लेकिन पेनल्टी स्ट्रोक पर हरमनप्रीत का निशाना चूका और गेंद पोस्ट से टकरा गई. भारत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा चूंकि दो मिनट बाद गाओ के गोल पर चीन ने 3-3 से बराबरी कर ली. भारत को 47वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से दूसरे पर हरमनप्रीत ने गोल किया. आखिरी सीटी बजने से तीन मिनट पहले भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार गया. पूल ए के पहले मैच में जापान ने कजाखस्तान को 7-0 से हराया. भारत और चीन का मैच देखने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आये थे. भारत को अब रविवार को जापान से खेलना है.

ये भी पढ़ें…

एक साथ Asia Cup के लिए उड़ान नहीं भरेगी टीम इंडिया, BCCI ने बताई वजह

रोहित शर्मा को हटाने के लिए लाया गया है Bronco Test, मनोज तिवारी ने फोड़ा एक और बम

यशस्वी जायसवाल सहित ये 5 खिलाड़ी एशिया कप के लिए नहीं जाएंगे दुबई, आखिरी समय में बदला फैसला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel