Asia Cup 2025 Hockey India announces free tickets: हॉकी एशिया कप के शुभारंभ में अब कुछ दिन ही शेष हैं. यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक नए बने राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. हॉकी इंडिया के मुताबिक, यह आयोजन बिहार के दिल में हॉकी का भव्य उत्सव साबित होगा. हॉकी प्रेमियों के लिए खेल की सबसे बड़ी संस्था ने और भी बड़ी खुशखबरी दी है. हॉकी इंडिया ने घोषणा की है कि पुरुष एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के सभी मैचों में प्रवेश निःशुल्क होगा. फैंस अपनी फ्री टिकट www.ticketgenie.in या हॉकी इंडिया ऐप पर रजिस्टर करके प्राप्त कर सकते हैं. प्रक्रिया पूरी होने पर उन्हें वर्चुअल टिकट मिलेगा. यह प्रणाली फैंस को बिना किसी झंझट और फिजिकल टिकट रिडेम्पशन के आसानी से स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए बनाई गई है.
घोषणा पर बोलते हुए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने कहा, “राजगीर में हीरो पुरुष एशिया कप की मेजबानी भारतीय हॉकी के लिए ऐतिहासिक पल है और हम चाहते हैं कि हर फैन इस सफर का हिस्सा बने. प्रवेश निःशुल्क रखने का मकसद खेल को और अधिक सुलभ बनाना और परिवारों, छात्रों व युवा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय हॉकी देखने के लिए प्रोत्साहित करना है. यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि खेल का उत्सव है और बिहार सहित पूरे देश के लोग इसके केंद्र में होने चाहिए.”
भारत का एशिया कप 2025 का शेड्यूल
पुरुष एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 में एशिया की आठ शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत, जापान, चीन, कजाकिस्तान, मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे शामिल हैं. यह टूर्नामेंट 2026 एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के रूप में भी काम करेगा, जिससे हर मैच का महत्व और बढ़ जाएगा.
मेजबान भारत को पूल-ए में जापान, चीन और कजाकिस्तान के साथ रखा गया है. टीम इंडिया अपना अभियान 29 अगस्त को चीन के खिलाफ शुरू करेगी, फिर 31 अगस्त को जापान से भिड़ेगी और अपना आखिरी पूल मैच 1 सितंबर को कजाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
हॉकी इंडिया महासचिव भोला नाथ सिंह ने जताई खुशी
फैंस अब टिकटजिनी के वेब पोर्टल और ऐप से मुफ्त टिकट प्राप्त कर सकते हैं और बिना किसी खर्च के विश्वस्तरीय हॉकी का रोमांचक आनंद उठा सकते हैं. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने भी यही भावना दोहराते हुए कहा, “हमें खुशी है कि हम पुरुष एशिया कप के सभी मैचों में फ्री एंट्री दे रहे हैं. राजगीर ने हॉकी के प्रति शानदार उत्साह दिखाया है और हमें भरोसा है कि प्रशंसक बड़ी संख्या में अपने टीमों का समर्थन करने आएंगे. यह पहल देश के हर कोने में हॉकी संस्कृति विकसित करने और पूरे टूर्नामेंट में स्टेडियम का माहौल रोमांचक बनाए रखने की दिशा में हमारा कदम है.”
ये भी पढ़ें:-
प्यार मिलता…, अवनीत कौर ने तोड़ी चुप्पी, विराट कोहली के फोटो लाइक वाले किस्से पर कही ये बात
सचिन तेंदुलकर चाहते हैं क्रिकेट के इस नियम में बदलाव, कहा- खिलाड़ी खुश नहीं होते जब…

