16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली बार देखा तभी समझ गया- बड़ा नाम बनेगा, विराट या गिल नहीं सचिन तेंदुलकर ने इस खिलाड़ी को बताया क्रिकेट का दिग्गज

Sachin Tendulkar on Joe Root: सचिन तेंदुलकर ने रेडिट सेशन में खुलासा किया कि उन्होंने जो रूट को पहली बार देखकर ही समझ लिया था कि वह क्रिकेट में बड़ा नाम बनाएंगे. गॉड ऑफ क्रिकेट तेंदुलकर ने कहा कि रूट की तकनीक और खेल शैली उनके डेब्यू मैच में ही दिख गई थी.

Sachin Tendulkar on Joe Root: सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए गॉड ऑफ क्रिकेट का भी तमगा दिया गया है. उनके नाम पर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक और इस तरह के कई सारे रिकॉर्ड हैं. अगर सचिन किसी खिलाड़ी के क्रिकेट को लेकर तारीफ करें, तो जाहिर है उस खिलाड़ी में जरूर कुछ खास होगा. तेंदुलकर ने हाल ही में रेडिट पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान रूट को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जब मैंने उन्हें पहली बार देखा था, तभी समझ गया था कि वे जरूर इस खेल में बड़ा नाम बनेंगे.  

तेंदुलकर ने जो रूट पर पूछे गए सवाल पर कहा, “13 हजार से ज्यादा रन बनाना वाकई अद्भुत उपलब्धि है और वह अब भी मजबूत खेल रहे हैं. जब मैंने उन्हें पहली बार 2012 में नागपुर में उनके डेब्यू टेस्ट में देखा था, तो मैंने अपने साथियों से कहा था कि वे इंग्लैंड के भावी कप्तान को देख रहे हैं. मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बात यह थी कि वह पिच का आकलन कितनी अच्छी तरह कर रहे थे और स्ट्राइक को कैसे रोटेट कर रहे थे. तभी मुझे समझ आ गया था कि यह खिलाड़ी बड़ा नाम बनेगा.” (Sachin Tendulkar on his first memory of Joe Root)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 34 वर्षीय रूट ने अब तक खेले गए 158 टेस्ट मैचों में 13,543 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने जैक कैलिस (13,289 रन) और राहुल द्रविड़ (13,288 रन) को पीछे छोड़ा और फिर चौथे टेस्ट में 150 रनों की पारी खेलते हुए रिकी पोंटिंग (13,378 रन) को भी पीछे छोड़ दिया. अब तक रूट ने कुल 39 टेस्ट शतक बनाए हैं, जिनमें से 13 शतक भारत के खिलाफ और छह-छह शतक वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ आए हैं.

Joe Root Century
39वां शतक पूरा करने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते जो रूट. फोटो- एक्स.

फैब फोर में सबसे आगे निकले रूट

रूट ने 2012 में नागपुर टेस्ट से अपना डेब्यू किया था और अब तक 30 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतक का रिकॉर्ड है. रूट सबसे तेज 13,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इंग्लैंड की कप्तानी सबसे ज्यादा बार (64 टेस्ट मैच) करने का भी रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा उनके नाम लगातार 12 टेस्ट मैचों में अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. रूट, फैब फोर के स्टीव स्मिथ (10,477 रन), केन विलियमसन (9,276 रन) और विराट कोहली (9,230 रन) में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

क्या रूट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड

जो रूट अब सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड 15,921 रनों से केवल 2,378 रन दूर हैं. रूट ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ एक बार तेंदुलकर के खिलाफ खेला है और वह मुकाबला उनका डेब्यू टेस्ट (नागपुर, 2012) था. रूट से जब तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह वो चीज नहीं है जिस पर मैं फोकस करूंगा. ये सब अपने-आप हो जाएगा. मेरा ध्यान सिर्फ टीम को मैच जिताने पर रहता है. तेंदुलकर ने तब डेब्यू किया था जब मैं पैदा भी नहीं हुआ था. उन्हीं के साथ मैदान पर खेलना और उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलना मेरे लिए बेहद खास अनुभव था. हम उन्हें देखकर बड़े हुए, उनसे सीखते रहे. उनके खिलाफ खेलना करियर की अविस्मरणीय यादों में से एक है.”

एशेज में रूट पर रहेगा दारोमदार

जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब एशेज की तैयारियों में जुटेंगे. 21 नवंबर से शूरू हो रही 5 मैचों की शृंखला में जो रूट पर सबसे ज्यााद निगाहें रहेंगी. इंग्लैंड का सारा दारोमदार भी उन्हीं पर निर्भर करेगा. वे वर्तमान इंग्लिश टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड जो रूट के एक्सपीरिएंस का फायदा उठाने का पूरा प्रयास करेगी और पिछले 10 सालों से चले आ रहे ट्रॉफी विहीन सिलसिले को तोड़ने का प्रयास करेगा.   

ये भी पढ़ें:-

प्यार मिलता…, अवनीत कौर ने तोड़ी चुप्पी, विराट कोहली के फोटो लाइक वाले किस्से पर कही ये बात

सचिन तेंदुलकर चाहते हैं क्रिकेट के इस नियम में बदलाव, कहा- खिलाड़ी खुश नहीं होते जब…

किट बैग में बड़ी सी ईंट लेकर क्यों चलते थे वसीम अकरम, पॉडकास्ट में किया मजेदार खुलासा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel