एशिया कप 2022 में रविवार (28 अगस्त) को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिये दोनों ही टीमें तैयार है. हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा था. टीम के मुख्य गेंदबाजों में शुमार शाहीन शाह अफरीदी पैर में चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. लेकिन वह भी टीम के साथ दुबई में हैं. ऐसे में जब टीम इंडिया अभ्यास करने पहुंची तो भारतीय खिलाड़ियों ने उनके पास जाकर उनका हाल जाना. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका एक विडियो साझा किया है.
PCB ने शेयर किया विडियो
PCB द्वारा ट्विटर पर जारी किये गए इस वीडियो में, एशिया कप से बाहर हुये घायल शाहीन अफरीदी को भारत के युजवेंद्र चहल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ मेंबर मोहम्मद युसुफ और सकलैन मुश्ताक भी भारतीय कोचिंग स्टाफ के साथ रूबरू होते हैं और हंसते-बोलते नजर आते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में पाकिस्तान क्रिकेट ने लिखा, एशिया कप 2022 से पहले हाईप्रोफाइल मीटिंग और ग्रीटिंग.
कोहली-पंत ने जाना हाल
विडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी शाहीन से उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं. शाहीन के पास सबसे पहले भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पहुंचते हैं. चहल उनकी चोट की ओर इशारा कर पूछते हैं कि उन्हें ये चोट कैसे लगी और ठीक होने में कितना समय लगेगा. इसके बाद विराट कोहली उनके पास आते हैं और हंसते-मुस्कुराते हुए बात करते हैं. कोहली उनसे कुछ देर बात करते हैं और 'ख्याल रखिए’ कहकर हाथ मिलाकर मुस्कुराकर चल देते हैं.
फास्ट बॉलर को तो एफर्ट लगाना पड़ेगा: पंत
कोहली के बाद शाहीन की मुलाकात पंत से होती है. पंत भी मुस्कुराते हुए शाहीन से हाथ मिलाते हैं और चोट के बारे में पूछते हैं. पंत कहते हैं, 'एक हाथ से छक्के मारते हैं, बॉलिंग में ज्यादा एफर्ट लग रहा है.' शाहीन हंसते हुए कहते हैं, ‘हां’. पंत कहते हैं, 'फास्ट बॉलरों को एफर्ट लगाना पड़ेगा सर.' पंत के जाने के बाद टीम के उपकप्तान केएल राहुल भी शाहीन अफरीदी से हाथ मिलाते हैं और उनकी चोट के बारे में जानकारी लेते दिखते हैं. दोनों खिलाड़ी काफी देर तक बात करते हैं.