24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes 2023: रिटायरमेंट के 2 साल बाद फिर टेस्ट क्रिकेट में नजर आएंगे मोईन अली, एशेज में दिखाएंगे जलवा

इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट को वापस ले लिया है. अब वह क्रिकेट की सबसे बड़ी सीरीज में से एक मानी जाने वाली एशेज 2023 में एक्शन में नजर आएंगे.

इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट को वापस ले लिया है. मोईन ने ये फैसला रिटायरमेंट के 2 साल के बाद लिया है. अब वह क्रिकेट की सबसे बड़ी सीरीज में से एक मानी जाने वाली एशेज 2023 (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया) में एक्शन में नजर आएंगे. उन्हें इंग्लैंड टीम ने अपने स्कॉवड में भी शामिल किया है. इंग्लैंड के लिहाज से मोईन का यह फैसला इंग्लिश खेमे को काफी राहत देगा.

एशेज से मोईल अली करेंगे टेस्ट क्रिकेट में वापसी

मोईन अली ने एशेज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है. उन्हें जैक लीच के बाहर होने के बाद टीम के स्कॉवड में एंट्री मिली है. मांसपेशियों में खिंचाव के चलते जैक लीच इस हफ्ते की शुरुआत में ही एशेज से बाहर हो गए थे. मोईन पहले इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं थे. मोईन अली ने 2021 सत्र के आखिरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था, पर अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की के साथ बातचीत कर उन्हें फिर से टीम में वापस लाया गया है.

इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब ने कहा कि ‘हमने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में मोईन अली से संपर्क किया था. कुछ दिन बाद प्रतिक्रिया देते हुए मोईन अली टीम में शामिल होने और फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हैं’.

एशेज 2023 का पूरा शेड्यूल

जून 16 – जून 20: पहला टेस्ट – एजबेस्टन, बर्मिंघम

जून 28 – 2 जुलाई: दूसरा टेस्ट – लॉर्डस, लंदन

जुलाई 6 – 10 जुलाई: तीसरा टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स

जुलाई 19 – जुलाई 23: चौथा टेस्ट – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

27 जुलाई – 31 जुलाई: पांचवां टेस्ट – द ओवल, लंदन

पहले दो टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का स्कॉवड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, मोईन अली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें