28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : बिजली समस्या को लेकर झापा ने दिया धरना, एनोस एक्का बोले- क्षेत्र की समस्या पर किसी ने नहीं लिया सुध

झारखंड पार्टी ने बिजली की समस्या को लेकर सिमडेगा के पावर हाउस के पास धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने राज्य सरकार समेत क्षेत्र के सांसद और विधायक पर जमकर निशाना साधा. कहा कि लोग परेशान हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि को समाधान की चिंता नहीं है.

सिमडेगा, रविकांत साहू : झारखंड पार्टी द्वारा सिमडेगा जिले में बिजली समस्याओं को लेकर पावर हाउस, सिमडेगा के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि सिमडेगा जिले में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है और लोग पूरी तरह से परेशान हैं. जिले के अंदर अनावश्यक बिजली बिल, एक घर में दो कनेक्शन का बिल और कहीं-कहीं पर बिजली की आंख मिचौली और ट्रांसफार्मर जलने की समस्या आ रही है. लेकिन, अब तक विभाग उसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. इसलिए अब वक्त आ गया कि झारखंड पार्टी विभाग के खिलाफ उलगुलान करे.

सांसद और दोनों विधायक पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों को लोग चुनाव में इसलिए जीत दिलाते हैं, ताकि उनकी समस्याओं को दूर करें, लेकिन सिमडेगा के लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है कि यहां के सांसद और दोनों विधायक गहरी नींद में सो रहे हैं. जिसकी वजह से बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधाओं की घोर कमी है और इसका समाधान कोई नहीं कर रहा है. जहां पर अगुवा की आवश्यकता है वहां पर जनप्रतिनिधि अगुआ की भूमिका नहीं निभा रहे हैं. लेकिन, झारखंड पार्टी लोगों की समस्याओं के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी चाहे जेल जाना पड़े या फिर बिजली विभाग के दफ्तर में ताला लगाना पड़े.

लोगों की जन भावनाओं के साथ खिलावाड़ कर रही बीजेपी, कांग्रेस व झामुमो

झापा के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर बिजली लोगों को नियमित रूप से नहीं मिली, बिल में संशोधन नहीं हुआ और हर गांव में विद्युतीकरण नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन झारखंड पार्टी जरूर करेगी. सिमडेगा में कांग्रेस के दो विधायक हैं जो सिर्फ लोगों को बीजेपी का डर दिखाकर वोट लेते हैं और वोट की राजनीति करते हैं. उसी प्रकार भाजपा के जो लोग हैं वह धर्म की राजनीति करते हैं. भाजपा, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस तीनों यहां के लोगों की जन-भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

Also Read: PHOTOS: हेमंत सरकार में मंत्री बनीं बेबी देवी, पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का दिलाया भरोसा

राज्य सरकार पर निशाना

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को 100 यूनिट बिजली देने का दावा करती है. जगह-जगह पर होर्डिंग-पोस्टर लगाकर वाहवाही लूटती है. लेकिन, धरातल पर अगर सच्चाई देखी जाए, तो लोग जमीन बेचकर और पशु बेचकर अपने जमीनों को गिरवी रख कर बिजली बिल चुकाने पर मजबूर हैं. अब समय आ गया है कि झारखंड पार्टी को क्षेत्र का नेतृत्व करने के लिये सभी लोग सहयोग करें, ताकि आगामी चुनाव में झारखंड पार्टी जीत दर्ज करते हुए समस्याओं को दूर करे.

विभाग की लापरवाही से लोग परेशान

जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. क्षेत्र में हाथी की समस्या है जिसका निराकरण नहीं हो रहा है. विभाग की लापरवाही की वजह से लोग परेशान हैं. इस मौके पर ओलीवर लकड़ा, मतीयस बागे सहित झारखंड पार्टी के कई वक्ताओं के द्वारा संबोधित किया गया. धरना के दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. धरना प्रदर्शन में बांसजोर प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष भोला नाथ दास, केंद्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ,कोलेबिरा प्रखंड पूर्व अध्यक्ष सामूवेल धनवार, डोम टोली मुखिया अनीता जडीया, संध्या डांग, विजय कांडुलना ,अनमोल तोपनो, रेजिना सूरिन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें