8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 38 लाख रुपये का अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, कार बरामद, बाहर ले जाने की थी योजना

टाटा नेक्सन कार जब्त किया गया, ओड़िशा से बिहार व बिहार से नेपाल जा रहा था गांजा, बाहर ले जाने की थी योजना

बांसजोर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गांजा के अंतर्राज्यीय तस्कर को 38 लाख रुपये कीमत के 76 किलो गांजा एवं कार के साथ रंगे हाथों तस्कर को धर दबोचा. ओड़िशा की ओर से टाटा नेक्सन कार में भारी मात्रा में गांजा रांची के रास्ते बिहार होते हुये नेपाल ले जाया जा रहा था. बांसजोर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एनएच 143 पर सघन वाहन जांच के दौरान ही एक सिल्वर रंग की टाटा नेक्सन कार ओडीआईएसएम-7693 को रुकने का इशारा किया गया.

टाटा नेक्सन कार में सवार एक व्यक्ति कार से उतर कर भागने लगा. जिसे बांसजोर ओपी पुलिस टीम ने खेदड़ कर उसे दबोच लिया. पूछताछ करने पर पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम-आनंद साहू (उम्र करीब 32 वर्ष), खोलियापाली, थाना-मनोमुंडा, जिला-बोध (ओड़िशा) बताया. गहन पूछताछ करने पर यह भी बताया कि टाटा नेक्सन गाड़ी में गांजा लोड है. जिसे बोध से राउरकेला, बेदव्यास होते रांची ले जाया जा रहा था.

जहां से बिहार होते हुए गांजा नेपाल ले जाना था. तलाशी के दौरान टाटा नेक्सन कार की मध्य सीट के नीचे से एक-एक किलोग्राम का 36 पैकेट गांजा, कार के पीछे डिक्की से लाल रंग के बोरे से 11 किलोग्राम का 03-बोरा तथा 07 किलोग्राम का 01 बोरा गांजा बरामद किया गया. जिसका कुल वजन 76 किलो है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त किये गये गांजा की कीमत लगभग 38 लाख रुपये बतायी जा रही है. कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में जलडेगा बांसजोर ओपी में मामला दर्ज किया गया. एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर की अापराधिक कुंडली पुलिस टीम द्वारा खंगाली जा रही है. बांसजोर ओपी पुलिस टीम को इस विशेष प्रशंसनीय उपलब्धि के लिये पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel