निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का किया निरीक्षण

निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का किया निरीक्षण
बानो. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने बानो प्रखंड की बिंतुका पंचायत स्थित पांगुर झरिया नाला पर बन रहे उच्च स्तरीय पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. मालूम हो कि किसी कारणवश पिछले कुछ महीनों से पुल निर्माण कार्य रुका हुआ था. ग्रामीणों की सूचना पर विधायक सुदीप गुड़िया निर्माण स्थल पर पहुंच निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने मौके से ही उपायुक्त से फोन पर बातचीत की तथा पुल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पुनः शुरू कराने की बात कही. ग्रामीणों ने बताया कि पांगुर नाला पर पुल नहीं होने से आवागमन करने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. पुल के बन जाने से क्षेत्र के हजारों लोगों को आने-जाने में राहत मिलेगी और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी.
चापानल की मरम्मत की गयी
सिमडेगा. जिले की कोनपाला पंचायत के जामटांड़ गांव में काफी दिनों से चापानल खराब होने से जलमीनार से पेयजलापूर्ति ठप थी. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोगों ने पूर्व उप मुखिया सह समाजसेवी दीपक लकड़ा से चापानल की मरम्मत कराने का आग्रह किया था. इसके बाद उन्होंने चापानल मरम्मत करा कर पेयजलापूर्ति चालू करायी. जलमीनार के चालू हो जाने से ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए दीपक लकड़ा का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




