15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saharsa News: सरस्वती पूजा के मौके पर बार डांसरों से लगवाये ठुमके, जोश में दागी गयी गोली से युवक जख्मी

सरस्वती पूजा को लेकर सहरसा में बिना प्रशासनिक अनुमति के डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बार बालाओं का डांस कराया गया. इस दौरान जोश में आकर फायरिंग की गयी जिसमें एक युवक जख्मी हो गया.

सहरसा: जम्हरा के भद्दी पासवान टोला में सरस्वती पूजा पर शनिवार की रात बिना प्रशासनिक अनुमति के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें बार बालाओं का नृत्य हुआ और उत्तेजित होकर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी. गोली की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी 18 वर्षीय पवन पासवान बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा पंचायत के सुथनिया बस्ती का निवासी है.

जख्मी को गंभीर स्थिति में आयोजक एवं ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. डॉ बीके प्रशांत ने बताया कि जख्मी युवक पवन पासवान के बॉये पैर में गोली लगी है.

इधर प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 20 निवासी श्यामल पासवान के दरवाजे पर सरस्वती पूजा के मौके पर बिना प्रशासनिक अनुमति के सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. बार बालाओं के नृत्य पर उत्तेजक हो कुछ युवकों ने अवैध हथियार से फायरिंग शुरू कर दिया.

Also Read: Bihar News: पटना में डिप्टी कमिश्नर के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात और नकदी गायब

फायरिंग की चपेट में आकर पवन पासवान के बाएं पैर में गोली लग गई. गोली लगते ही पवन पासवान जमीन पर गिर गया. गोली लगते ही वहां भगदड़ मच गयी और लोग भागने लगे. पवन के चाचा हरेराम पासवान ने बताया कि हमारे भतीजा पवन पासवान को मिथिलेश पासवान ने गोली मारकर जख्मी किया है.

जख्मी के चाचा ने बताया की पवन का इलाज सहरसा में चल रहा है. विशेष उनके होश में आने के बाद ही विशेष जानकारी दी जा सकती है. इस बाबत ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel