16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Silver Coin: धनतेरस के दिन जरूर खरीदें लक्ष्मी-गणेश के चांदी के सिक्के, जानें इन्हें खरीदना क्यों होता है शुभ

Silver Coin: धनतेरस के पावन त्योहार पर चांदी के सिक्के खरीदने का खास महत्व है, विशेषकर उन सिक्कों का जिन पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की छवि बनी हो. हिंदू धर्म में इसे बेहद शुभ माना गया है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह को विस्तार से.

Silver Coin: धनतेरस का त्योहार कल यानी 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. सनातन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान धनवंतरि, भगवान कुबेर, भगवान यमराज और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन घर के लिए नए वस्त्र, बर्तन, वाहन और सोना-चांदी, खासकर चांदी के सिक्के खरीदने की परंपरा है. इस दिन चांदी के सिक्के, जिन पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर बनी हो, उन्हें खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की छवि वाले चांदी के सिक्के खरीदना इतना महत्वपूर्ण और शुभ क्यों माना गया है.

माता लक्ष्मी और गणेश की छवि वाले चांदी के सिक्के खरीदना क्यों माना जाता है शुभ?

1. आर्थिक स्थिरता: धार्मिक मान्यता के अनुसार, धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतीकात्मक तस्वीर वाले चांदी के सिक्के खरीदना अत्यंत शुभ होता है. हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को सौभाग्य, धन, ऐश्वर्य, यश, वैभव और समृद्धि की देवी माना गया है.  ऐसे में इस दिन माता लक्ष्मी के चांदी के सिक्के खरीदने से घर में आर्थिक स्थिरता और समृद्धि बनी रहती है.

2. घर में सुख-शांति: सनातन धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय माना गया है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में भगवान गणेश का स्मरण किया जाता है. उन्हें ‘विघ्नहर्ता’ भी कहा जाता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश के प्रतीक वाले चांदी के सिक्के खरीदने से घर में सुख और शांति आती है.

3. चांदी का वैज्ञानिक महत्व: हिंदू धर्म में चांदी को अत्यंत पवित्र, शुद्ध और श्रेष्ठ धातु माना गया है. चांदी से जुड़ी एक धार्मिक मान्यता यह भी है कि यह नकारात्मक ऊर्जा को खींचकर नष्ट करती है और सकारात्मकता का संचार करती है.  वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो चांदी में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट कर संक्रमण और बीमारियों से बचाते हैं.  इसके अलावा, इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं.

4. तनाव में कमी: माना जाता है कि चांदी धारण करने या अपने पास रखने से तनाव कम होता है और मानसिक शांति मिलती है. ऐसे में यदि चांदी पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा अंकित हो, तो इसके धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों गुण मिलकर इसकी शक्ति को और बढ़ा देते हैं.

धनतेरस के दिन खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त क्या है?

इस साल धनतेरस का पर्व 18 अक्टूबर 2025 को पड़ रहा है. इस दिन खरीदारी करने के लिए ज्योतिषाचार्यों द्वारा तीन शुभ मुहूर्त बताए गए हैं.

पहला मुहूर्त: सुबह 8:50 मिनट से शुरू होकर 10:33 मिनट तक रहेगा.

दूसरा मुहूर्त: दोपहर 12:01 मिनट से शुरू होकर 12:48 मिनट तक रहेगा.

तीसरा मुहूर्त: दोपहर 1:51 मिनट से लेकर 3:18 मिनट तक रहेगा.

धनतेरस के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?

धनतेरस के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त रात 7 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.

धनतेरस कब मनाया जाता है?

धनतेरस हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025: सोने-चांदी नहीं, इस दिन धनिया खरीदने से भी घर में आती है अपार समृद्धि, जानें कैसे ये छोटा सा काम दिला सकता है बड़ा शुभफल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel