ePaper

Wednesday Remedies: पढ़ाई में दिमाग तेज करने के लिए करें ये आसान उपाय, प्रसन्न होंगी मां सरस्वती

19 Nov, 2025 7:32 am
विज्ञापन
Maa Saraswati

Wednesday Remedies: आज के समय में बच्चों की पढ़ाई में सफलता माता-पिता के लिए सबसे बड़ी चिंता बन जाती है. पढ़ाई में मेहनत के बावजूद अक्सर बच्चे अच्छी स्मृति और ध्यान नहीं बना पाते. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के सरल उपाय मददगार साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं बुधवार के दिन कौन से उपाय शुभ माने जाते हैं.

विज्ञापन

Wednesday Remedies: माना जाता है की अगर आप नियमित रूप से बुधवार के दिन इन सरल उपायों का पालन करते हैं, तो न केवल पढ़ाई में सफलता मिलती है बल्कि जीवन में मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है. बच्चों और छात्रों के लिए यह उपाय बेहद आसान और प्रभावशाली हैं. बुधवार का दिन बुध ग्रह और ज्ञान का कारक माना जाता है, इसलिए इस दिन किए गए उपाय पढ़ाई में दिमाग तेज करने में विशेष लाभ देते हैं.

बुधवार का महत्व

बुधवार का दिन बुध ग्रह के प्रभाव को मजबूत करने और बुद्धि बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. इस दिन शुभ उपाय करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है, मन लगाकर पढ़ाई करने की क्षमता आती है और मानसिक तनाव कम होता है.

पढ़ाई में दिमाग तेज करने के उपाय

सरस्वती मां की पूजा

बुधवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.

स्नान के बाद माता सरस्वती की पूजा करें.

माता सरस्वती को पीले या सफेद फूल, केसरिया रंग का वस्त्र या चंदन अर्पित करें.

इसके बाद मंत्र “ॐ ऐं नमः” का जाप कम से कम 21 बार करें.

हनुमान जी की आराधना

पढ़ाई में ध्यान और स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए हनुमान जी की पूजा करें.

रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना विशेष रूप से लाभकारी है.

 दान और पुण्य कार्य

इस दिन स्वर्ण का दान करना चाहिए. हरा वस्त्र, हरी सब्जी, मूंग का दाल एवं हरे रंग के वस्तुओं का दान उत्तम कहा जाता है.

इससे बुध ग्रह के शुभ प्रभाव बढ़ते हैं और पढ़ाई में मन लगता है.

घर और मन की शांति के लिए उपाय

एक लोटे में पानी भरें और उसमें चार लाल मिर्च के दाने डालें.

इस पानी को अपने ऊपर से सात बार घुमाएं और घर के मुख्य द्वार से बाहर फेंक दें.

इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

लाभ

बुधवार के ये उपाय दिमाग की तेज़ी और एकाग्रता बढ़ाते हैं.

पढ़ाई में मन लगाना आसान होता है और नई जानकारी जल्दी याद रहती है.

मानसिक तनाव और चिंता कम होती है.

घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और सभी कार्य सरलता से पूरे होते हैं.

ये भी पढ़ें: Wednesday Mantra: काम में तेजी और बाधाओं से मुक्ति के लिए बुधवार को करें गणेश जी के इन मंत्रों का जप

विज्ञापन
JayshreeAnand

लेखक के बारे में

By JayshreeAnand

कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें