Wedding Card Vastu Tips: वेडिंग कार्ड बनवाते समय कुछ विशेष वास्तु और धार्मिक नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर इन्हें नजरअंदाज किया जाए तो कार्ड का नकारात्मक प्रभाव जीवन पर भी पड़ सकता है. जानिए वेडिंग कार्ड से संबंधित वास्तु टिप्स.
वेडिंग कार्ड पर कौन सी चीजें नहीं छपवानी चाहिए?
दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर
आजकल कई लोग कार्ड को आकर्षक बनाने के लिए उस पर दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर लगवा देते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह अशुभ माना जाता है। इससे नजर दोष बढ़ सकता है और वैवाहिक जीवन में अनजाने में तनाव या मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
भगवान गणेश की तस्वीर
कार्ड पर गणेश जी की तस्वीर लगाना भी वास्तु के हिसाब से सही नहीं माना जाता. कारण यह है कि शादी के बाद अधिकांश कार्ड फेंक दिए जाते हैं या कहीं रख दिए जाते हैं, जिससे भगवान की छवि का अपमान हो सकता है. इसके बजाय कार्ड पर आप लिख सकते हैं-‘श्री गणेशाय नमः’, ‘शुभ विवाह’, ‘शुभ मंगलम’ जैसे मंगल वाक्य.
कार्ड का सही रंग और शुभ मंत्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार विवाह कार्ड का रंग सकारात्मक ऊर्जा देने वाला होना चाहिए. लाल, पीला, केसरिया या सफेद रंग को शुभ माना गया है. ये रंग सौभाग्य, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक होते हैं. साथ ही कार्ड पर आप गणेश या विष्णु मंत्र भी लिख सकते हैं, जैसे: “मंगलं भगवान विष्णु, मंगलं गरुड़ध्वजः, मंगलं पुंडरीकाक्षो, मंगलायतनो हरिः.”
शादी कार्ड में जरूर दें ये जानकारी
शादी का कार्ड सिर्फ आमंत्रण नहीं होता, बल्कि इसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारियां स्पष्ट रूप से दी जानी चाहिए-
– गणेश या माता पूजन का समय
– हल्दी, मेहंदी, मंडप और फेरे की तारीख
– रिसेप्शन या भोज का स्थान और समय
– वर-वधु और उनके माता-पिता के नाम
शादी का कार्ड सिर्फ आमंत्रण नहीं, बल्कि शुभता, वास्तु और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है. सही रंग, शुभ मंत्र और जरूरी जानकारी के साथ कार्ड बनवाने से विवाह समारोह सफल, मंगलमय और तनाव-मुक्त बनता है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
ये भी पढ़ें: Delay in child Birth: संतान प्राप्ति में आ रही है बाधा? जानिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार क्या है कारण

