16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weak Jupiter: बृहस्पति ग्रह कमजोर हो तो दिखते हैं ये संकेत, इन्हें अनदेखा किया तो रुक सकता है भाग्य

Weak Jupiter: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति ग्रह जीवन में ज्ञान, धन, संतान सुख, विवाह और भाग्य का कारक माना जाता है. जब कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता है तो व्यक्ति के जीवन में तरक्की, सम्मान और सौभाग्य बढ़ता है. लेकिन जब यह ग्रह कमजोर हो जाता है, तो कई मुश्किलें शुरुआत हो जाती हैं. आइए जानें बृहस्पति कमजोर होने के संकेत और उनसे बचने के उपाय.

Weak Jupiter: अनुसार बृहस्पति ग्रह ज्ञान, धन, विवाह, संतान सुख, करियर और भाग्य का प्रतीक है. यदि यह ग्रह मजबूत हो तो जीवन में उन्नति, प्रतिष्ठा और सौभाग्य मिलता है. लेकिन बृहस्पति कमजोर हो जाए, तो मेहनत के बाद भी नतीजे नहीं मिलते और सफलता का रास्ता लगातार रुकावटों से भर जाता है.

शिक्षा और करियर में बार-बार रुकावटें

बार-बार मेहनत के बाद भी सफलता न मिलना, इंटरव्यू में रिजेक्शन, परीक्षा में उम्मीद के अनुसार परिणाम न आना यह बृहस्पति की कमजोरी के संकेत माने जाते हैं.

शादी और रिश्तों में बाधा

शादी में देरी, रिश्ते टूटना या पति-पत्नी के बीच लगातार अनबन, ज्योतिष में इसे कमजोर बृहस्पति से जोड़ा जाता है.

आर्थिक स्थिति अस्थिर रहना

कितना भी पैसा आए, लेकिन जमा न हो सके, अचानक खर्च बढ़ते जाएं — यह भी बृहस्पति के अशुभ होने का संकेत माना गया है.

आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता पर असर

मन का अस्थिर रहना, हर फैसला करते समय डर लगना, अपने ही फैसलों पर भरोसा न होना — यह भी बृहस्पति की कमजोरी दर्शाता है.

संतान सुख में रुकावटें

जिन दंपत्तियों को संतान प्राप्ति में परेशानी आती है या बच्चों की सेहत बार-बार खराब रहती है, वहां भी अक्सर बृहस्पति ग्रह दोष पाया जाता है.

पेट और लीवर संबंधी समस्याएं

धार्मिक मान्यता के अनुसार पाचन शक्ति, गैस, लीवर संबंधित समस्याएं और मोटापा भी बृहस्पति के खराब असर से जुड़ा माना गया है.

पीलापन पड़ना

चेहरे की चमक कम होना, बाल झड़ना और शरीर में पीलापन का असर दिखना ज्योतिष में इसे भी बृहस्पति के अशुभ लक्षण माना जाता है.

सरल उपाय

गुरुवार को पीली दाल, हल्दी या केले का दान करें

बहन-बेटी की रिस्पेक्ट और मदद करें

रोज़ सुबह गुरु मंत्र — “ॐ गुरवे नमः” 108 बार जप करें

 गुरुवार को व्रत या पीले कपड़े पहनें

शाम को घर में घी का दीपक जलाएं

ये भी पढ़ें: Yellow Colour Benefits: गुरुवार को पीला पहनने से किस्मत चमकती है? जानिए धार्मिक ग्रंथों में क्या लिखा है

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel