Weak Jupiter: अनुसार बृहस्पति ग्रह ज्ञान, धन, विवाह, संतान सुख, करियर और भाग्य का प्रतीक है. यदि यह ग्रह मजबूत हो तो जीवन में उन्नति, प्रतिष्ठा और सौभाग्य मिलता है. लेकिन बृहस्पति कमजोर हो जाए, तो मेहनत के बाद भी नतीजे नहीं मिलते और सफलता का रास्ता लगातार रुकावटों से भर जाता है.
शिक्षा और करियर में बार-बार रुकावटें
बार-बार मेहनत के बाद भी सफलता न मिलना, इंटरव्यू में रिजेक्शन, परीक्षा में उम्मीद के अनुसार परिणाम न आना यह बृहस्पति की कमजोरी के संकेत माने जाते हैं.
शादी और रिश्तों में बाधा
शादी में देरी, रिश्ते टूटना या पति-पत्नी के बीच लगातार अनबन, ज्योतिष में इसे कमजोर बृहस्पति से जोड़ा जाता है.
आर्थिक स्थिति अस्थिर रहना
कितना भी पैसा आए, लेकिन जमा न हो सके, अचानक खर्च बढ़ते जाएं — यह भी बृहस्पति के अशुभ होने का संकेत माना गया है.
आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता पर असर
मन का अस्थिर रहना, हर फैसला करते समय डर लगना, अपने ही फैसलों पर भरोसा न होना — यह भी बृहस्पति की कमजोरी दर्शाता है.
संतान सुख में रुकावटें
जिन दंपत्तियों को संतान प्राप्ति में परेशानी आती है या बच्चों की सेहत बार-बार खराब रहती है, वहां भी अक्सर बृहस्पति ग्रह दोष पाया जाता है.
पेट और लीवर संबंधी समस्याएं
धार्मिक मान्यता के अनुसार पाचन शक्ति, गैस, लीवर संबंधित समस्याएं और मोटापा भी बृहस्पति के खराब असर से जुड़ा माना गया है.
पीलापन पड़ना
चेहरे की चमक कम होना, बाल झड़ना और शरीर में पीलापन का असर दिखना ज्योतिष में इसे भी बृहस्पति के अशुभ लक्षण माना जाता है.
सरल उपाय
गुरुवार को पीली दाल, हल्दी या केले का दान करें
बहन-बेटी की रिस्पेक्ट और मदद करें
रोज़ सुबह गुरु मंत्र — “ॐ गुरवे नमः” 108 बार जप करें
गुरुवार को व्रत या पीले कपड़े पहनें
शाम को घर में घी का दीपक जलाएं
ये भी पढ़ें: Yellow Colour Benefits: गुरुवार को पीला पहनने से किस्मत चमकती है? जानिए धार्मिक ग्रंथों में क्या लिखा है

