Vivah Panchami 2025: ज्योतिष और धर्म ग्रंथ बताते हैं कि विवाह पंचमी के दिन राम-सीता विवाह की ऊर्जा अत्यंत पवित्र मानी जाती है. इस वजह से जो भी भक्त सच्चे मन से पूजन, व्रत और प्रार्थना करता है, उसकी वैवाहिक बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं. ऐसा माना जाता है कि घर में इस दिन किया गया पाठ वातावरण को सकारात्मक बनाता है और लंबे समय से अटकी इच्छाएं पूरी होने लगती हैं.
जल्दी शादी चाहने वालों के लिए उपाय
अगर लंबे समय से अच्छा जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा या रिश्ता तय होते-होते रुक जा रहा है, तो विवाह पंचमी पर व्रत रखकर श्रीराम–सीता का पूजन करें. उनके विवाह का प्रतीकात्मक रूप से आयोजन करें. मन में एक ही संकल्प रखें कि आपको योग्य साथी प्राप्त हो.
दांपत्य जीवन की परेशानियां दूर करने का उपाय
यदि पति–पत्नी के बीच तनाव या मनमुटाव चल रहा है, तो इस दिन रामचरितमानस के राम-सीता विवाह प्रसंग का पाठ करना बहुत शुभ माना गया है. पाठ के बाद भगवान से मन की बात कहें. विनम्रता से घर-परिवार में शांति और प्रेम की प्रार्थना करें. कहा जाता है कि इस दिन किया गया पाठ घर की नकारात्मकता को दूर करता है और संबंधों में मधुरता बढ़ाने में मदद करता है.
विवाह पंचमी तिथि और शुभ मुहूर्त
तारीख: मंगलवार, 25 नवंबर 2025
पंचमी तिथि शुरू: सोमवार, 24 नवंबर 2025, रात 9:22 बजे.
पंचमी तिथि समाप्त: मंगलवार, 25 नवंबर 2025, शाम 10:56 बजे (लगभग)
शुभ मुहूर्त: 25 नवंबर की सुबह का समय विशेष रूप से शुभ माना गया है.
ये भी पढ़ें: Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी के दिन लोग क्यों नहीं करते शादी, जानें यहां

