Viral Video Ranchi Durga Puja Pandal 2025: झारखंड की राजधानी रांची में इस बार दुर्गा पूजा के पंडालों की भव्यता खूब चर्चा में है. लेकिन राजधानी के रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब का पंडाल उद्घाटन से पहले ही विवादों का केंद्र बन गया है. दरअसल, इस पंडाल को इटली के रोम स्थित वेटिकन संग्रहालय और वेटिकन सिटी की थीम पर सजाया गया है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP), हिंदू जागरण मंच, जनजाति सुरक्षा मंच सहित कई हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
हिंदू संगठनों की आपत्ति
हिंदू संगठनों का कहना है कि दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख हिंदू त्योहार के पंडाल को किसी अन्य धर्म के धार्मिक स्थल का स्वरूप देना हिंदू आस्था और धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक विक्रम शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धार्मिक परंपराओं के साथ ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संगठनों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जाएगा.
बातचीत से नहीं निकला समाधान
जानकारी के अनुसार, संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहले आयोजक विक्की यादव से इस विषय पर बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की थी. लेकिन जब समाधान नहीं निकला.
आयोजकों का पक्ष
दूसरी ओर आयोजकों का कहना है कि यह पंडाल पूरी तरह कलात्मक दृष्टिकोण से बनाया गया है. लगभग 85 लाख रुपये की लागत से तैयार इस पंडाल की लंबाई 100 फीट और चौड़ाई 45 फीट है. इसके निर्माण में 70 से 80 कारीगर कई दिनों से लगातार जुटे रहे.
आगे की रणनीति पर बैठक
फिलहाल, विवाद बढ़ने के बाद विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने मिलकर बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. अब देखना यह है कि प्रशासन और आयोजक इस विवाद को किस तरह शांत कर पाते हैं, क्योंकि राजधानी के लोगों की नजरें अब इस पंडाल और इसके उद्घाटन पर टिकी हुई हैं.
अलग-अलग थीम वाले पंडाल
रांची में इस वर्ष अलग-अलग पूजा समितियों ने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की झलक दिखाते हुए पंडाल तैयार किए हैं. हरमू स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति ने वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर की आकृति वाला पंडाल बनाया है. वहीं, रातू रोड की समिति ने वेटिकन सिटी का प्रतिरूप प्रस्तुत किया, लेकिन इस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है.

