Viral Video:दुर्गा पूजा में अब सिर्फ एक महीना बाकी है और रांची शहर पूरी तरह से आस्था, भक्ति और उल्लास के रंगों में डूबने की तैयारी कर रहा है. इस वर्ष राजधानी में देश-विदेश के प्रसिद्ध मंदिरों की झलक देखने को मिलेगी.
14,400 वर्गफीट में भव्य पंडाल का निर्माण
बकरी बाजार स्थित भारतीय युवक संघ कंबोडिया के विश्वप्रसिद्ध अंकोरवाट मंदिर की तर्ज पर करीब 14,400 वर्गफीट में भव्य पंडाल का निर्माण कर रहा है. इसी तरह हरमू स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति वृंदावन के प्रेम मंदिर का अद्भुत स्वरूप प्रस्तुत करेगी. वहीं, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति (नॉर्थ कॉलोनी) दक्षिण भारतीय शैली के मंदिर का प्रारूप तैयार कर रही है. शहर के अन्य इलाकों में भी थीम-आधारित पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं. इन पंडालों के निर्माण पर लगभग 25 लाख से 70 लाख रुपये तक का खर्च होने की संभावना है. विशेषकर अंकोरवाट मंदिर के पंडाल पर करीब 70 लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है.
वायरल हो रहा है ये वीडियो
रांची क्लिप्स नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के द्वारा ये जानकारी दी गई है, जो लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है. रांचीवासी इस बार के दुर्गा पूजा को लेकर भी हर साल की तरह उत्साहित हैं.

