ePaper

Vinayak Chaturdashi 2025: आज विनायक चतुर्दशी पर बुद्धि, धन और सफलता पाने का शुभ अवसर, जानिए कौन-सा मंत्र पढ़ें

24 Nov, 2025 8:32 am
विज्ञापन
Ganesh ji

भगवान गणेश

Vinayak Chaturdashi 2025: मार्गशीर्ष महीने की विनायक चतुर्दशी भगवान गणेश को समर्पित वह तिथि है, जिसे बुद्धि, सफलता और सौभाग्य का खास दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन गणपति का मंत्रजाप करने से कामों में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं. आइए जानते हैं आज कौन से मंत्र का जाप होगा शुभ.

विज्ञापन

Vinayak Chaturdashi 2025: इस दिन विशेष पूजा, व्रत और मंत्रजाप करने से जीवन की रुकावटें दूर होती हैं और बुद्धि, धन व सौभाग्य बढ़ता है. पौराणिक मान्यता है कि आज के दिन गणपति जल्दी प्रसन्न होते हैं और मन की इच्छाएँ भी पूरी होती हैं.

मंत्र जाप क्यों जरूरी है?

धार्मिक ग्रंथों में लिखा है कि मार्गशीर्ष की चतुर्दशी को किए गए मंत्रजाप से मन शांत होता है, काम में सफलता बढ़ती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह तिथि ‘विघ्नहर्ता’ गणेश जी की विशेष कृपा का दिन है, इसलिए साधक को कम से कम एक खास मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए.

विनायक चतुर्दशी का मुख्य मंत्र

इस दिन गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए यह सरल और शक्तिशाली मंत्र श्रेष्ठ माना गया है

“ॐ गं गणपतये नमः”

इस मंत्र का 108 बार जाप सर्वोत्तम माना गया है.

सुबह स्नान कर पूर्व दिशा की ओर बैठकर जाप करने से तुरंत शुभ फल मिलता है.

दीपक और धूप जलाकर शांत मन से मंत्र का उच्चारण करें.

मंत्र जाप के लाभ

मन की उलझनें दूर होती हैं

पढ़ाई और करियर में रुकावटें कम होती हैं

आर्थिक समस्याओं में राहत

घर-परिवार में शांति और सौभाग्य बढ़ता है

शुभ मुहूर्त

इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:04 से दोपहर 01:11 तक है.

कैसे करें पूजा?

सुबह स्नान करके साफ स्थान पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें.

फूल, चावल, दूर्वा, मोदक या लड्डू चढ़ाएं.

ये भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2025: मार्गशीर्ष मास की विनायक चतुर्थी आज, इस दिन गणेश जी की पूजा करने से मिलता है ये लाभ

विज्ञापन
JayshreeAnand

लेखक के बारे में

By JayshreeAnand

कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें