Vinayak Chaturdashi 2025: इस दिन विशेष पूजा, व्रत और मंत्रजाप करने से जीवन की रुकावटें दूर होती हैं और बुद्धि, धन व सौभाग्य बढ़ता है. पौराणिक मान्यता है कि आज के दिन गणपति जल्दी प्रसन्न होते हैं और मन की इच्छाएँ भी पूरी होती हैं.
मंत्र जाप क्यों जरूरी है?
धार्मिक ग्रंथों में लिखा है कि मार्गशीर्ष की चतुर्दशी को किए गए मंत्रजाप से मन शांत होता है, काम में सफलता बढ़ती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह तिथि ‘विघ्नहर्ता’ गणेश जी की विशेष कृपा का दिन है, इसलिए साधक को कम से कम एक खास मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए.
विनायक चतुर्दशी का मुख्य मंत्र
इस दिन गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए यह सरल और शक्तिशाली मंत्र श्रेष्ठ माना गया है
“ॐ गं गणपतये नमः”
इस मंत्र का 108 बार जाप सर्वोत्तम माना गया है.
सुबह स्नान कर पूर्व दिशा की ओर बैठकर जाप करने से तुरंत शुभ फल मिलता है.
दीपक और धूप जलाकर शांत मन से मंत्र का उच्चारण करें.
मंत्र जाप के लाभ
मन की उलझनें दूर होती हैं
पढ़ाई और करियर में रुकावटें कम होती हैं
आर्थिक समस्याओं में राहत
घर-परिवार में शांति और सौभाग्य बढ़ता है
शुभ मुहूर्त
इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:04 से दोपहर 01:11 तक है.
कैसे करें पूजा?
सुबह स्नान करके साफ स्थान पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें.
फूल, चावल, दूर्वा, मोदक या लड्डू चढ़ाएं.
ये भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2025: मार्गशीर्ष मास की विनायक चतुर्थी आज, इस दिन गणेश जी की पूजा करने से मिलता है ये लाभ

