Vastu Tips: धन, स्वास्थ्य और शांति, इस एक यंत्र से मिल सकते हैं तीनों फायदे, जानिए कहां करें स्थापित

Swastik Pyramid Yantra
Vastu Tips: स्वास्तिक पिरामिड यंत्र को वास्तु में एक बेहद शुभ साधन माना जाता है. कहा जाता है कि इसे सही जगह रखने से घर और कार्यस्थल में ऊर्जा का संतुलन बेहतर होता है. लोग मानते हैं कि यह यंत्र न सिर्फ पॉजिटिविटी बढ़ाता है, बल्कि कामकाज, स्वास्थ्य और रिश्तों पर भी अच्छा असर डालता है.
Vastu Tips: वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि स्वास्तिक और पिरामिड दोनों ही शुभ प्रतीकों का मेल होने के कारण यह यंत्र तेजी से अच्छा परिणाम देता है. इसे घर, दुकान और ऑफिस में अलग-अलग स्थानों पर लगाया जा सकता है.
स्वास्तिक पिरामिड यंत्र के फायदे
वास्तु दोषों को ठीक करने में मदद: अगर घर में किसी तरह का वास्तु दोष है, तो इसे लगाने से माहौल संतुलित होने लगता है.
सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है: यह यंत्र आसपास के वातावरण से नकारात्मक ऊर्जा को कम कर सकारात्मकता बढ़ाने में सहायक माना जाता है.
धन और समृद्धि का संकेत: तिजोरी, गल्ले या कैश काउंटर के पास इसे रखने से आर्थिक स्थिति बेहतर होने की संभावना मानी जाती है.
व्यापार में तरक्की: दुकान या ऑफिस के मुख्य दरवाजे पर रखने से ग्राहक आकर्षित होते हैं और कारोबार में स्थिरता आती है.
सेहत पर सकारात्मक असर: रोगी के कमरे में या बेड के नीचे रखने से स्वास्थ्य सुधार की मान्यता जुड़ी है.
रिश्तों में सुधार: बेडरूम में लगाने से दांपत्य जीवन में मधुरता और समझ बढ़ने की उम्मीद रहती है.
बच्चों की पढ़ाई में फायदा: स्टडी रूम के दरवाजे पर लगाने से एकाग्रता और पढ़ाई में मन लगने की मान्यता है.
नजर दोष से राहत: घर की पूर्व दिशा में लगाने से नजर और तंत्र बाधा कम होने की मान्यता बताई जाती है.
कहां और कैसे लगाएं?
घर में उत्तर-पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है.
मंदिर के सामने भी इसे लगाया जा सकता है.
दुकान/ऑफिस में मुख्य गेट के ठीक सामने लगाना शुभ माना जाता है.
रोगी के कमरे में बेड के नीचे रखना अच्छा माना जाता है.
तिजोरी/गल्ले में धन और संपन्नता के लिए यहां रखना खास प्रभावी माना जाता है. स्टडी रूम में बच्चे के पढ़ाई वाले कमरे के दरवाजे पर लगाएं
ये भी पढ़ें: Vastu Alert: मुख्य द्वार पर रखी ये वस्तुएं रोक सकती हैं लक्ष्मी का प्रवेश
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




