Tuesday Mantra Jaap: मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप, हनुमान जी के कृपा से मिलती है अपार शक्ति और सफलता

मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप
Tuesday Mantra Jaap: हिंदू धर्म में सप्ताह के हर दिन का संबंध किसी न किसी देवता से जोड़ा गया है. मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल ग्रह को समर्पित माना जाता है. आइए जानते हैं मंगलवार के मंत्र जप का महत्व, सही तरीका और इसके पीछे का आध्यात्मिक अर्थ.
Tuesday Mantra Jaap: कहा जाता है कि मंगलवार को मंत्र जप करने से न केवल जीवन की कठिनाइयां दूर होती हैं बल्कि व्यक्ति में आत्मविश्वास और निर्णय लेने की शक्ति भी बढ़ती है. शास्त्रों में हनुमान जी को “कष्ट निवारक” और मंगल देव को “ऊर्जा प्रदाता” कहा गया है. इसलिए यह दिन भक्ति और ऊर्जा दोनों के लिए शुभ माना जाता है.
मंगलवार का महत्व
मंगलवार को मंगल ग्रह का दिन कहा जाता है, जो शक्ति, पराक्रम, और ऊर्जा का प्रतीक है. यह दिन उन लोगों के लिए विशेष माना गया है जिन्हें जीवन में बाधाएं, भय या कोर्ट-कचहरी जैसे विवाद झेलने पड़ते हैं. इस दिन हनुमान जी की पूजा और उनके मंत्रों का जप करने से सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं.
मंगलवार को कौन-से मंत्र जपें
ॐ हं हनुमते नमः।
लाभ: भय, कष्ट और मानसिक तनाव से मुक्ति.
ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्रीराम दूताय नमः॥
लाभ: संकट, ऋण और शत्रु बाधा से राहत.
ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः।
लाभ: कुंडली में मंगल दोष शांत करने और विवाह में विलंब दूर करने हेतु.
मंत्र जप का सही तरीका
सुबह स्नान कर लाल वस्त्र धारण करें.
हनुमान जी के सामने दीपक जलाएं.
गुड़ और चने का भोग लगाएं.
तुलसी या रुद्राक्ष की माला से मंत्र का जप करें (कम से कम 108 बार).
अंत में हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें.
मंगलवार को क्या व्रत रखा जाता है?
मंगलवार व्रत रखा जाता है जिसमें भक्त दिनभर व्रत रखते हैं और शाम को हनुमान मंदिर में पूजा करते हैं.
क्या महिलाएं मंगलवार का व्रत रख सकती हैं?
हां, महिलाएं भी श्रद्धा से व्रत रख सकती हैं, बस नमक और अन्न का सेवन न करें.
मंगलवार को क्या नहीं खाना चाहिए?
नमक, चावल, और मांसाहार से परहेज करना चाहिए. सात्त्विक भोजन या फलाहार अच्छा है.
मंगलवार को किस दिशा में दीपक जलाना चाहिए?
पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर दीपक जलाना शुभ माना जाता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




