7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan 2024: लगने वाला है साल का दूसरा सूर्यग्रहण, जानें कैसे लगता है सोलर एक्लिप्स

Surya Grahan 2024: साल का दूसरा सूर्यग्रहण अक्टूबर महीने में लगने जा रहा है. ये सूर्यग्रहण क्या भारत में नजर आएगा और सूर्य ग्रहण कैसे लगता है इसके बारे में यहां जानें विस्तार से

Surya Grahan 2024: साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगा था. इस दिन पूर्ण सूर्यग्रहण लगा था. अब अक्टूबर माह में साल का दूसरा सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. यहां हम जानते हैं साल का दूसरा सूर्यग्रहण कब लगेगा और कैसे लगता है सोलर एक्लिप्स

Ruby Benefits: कौन से लग्न के लोग धारण कर सकते है माणिक रत्न, यहां जानें 

Kal Ka Rashifal 30 August 2024: मेष, तुला, मीन राशि वालों के लिए ऐसा होगा आने वाला दिन, जानें अन्य राशियों का भी जानें कल का राशिफल

कब लगेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण ?

साल का दूसरा सूर्यग्रहण 2 अक्तूबर 2024 को लगने जा रहा है. ये सूर्यग्रहण आसमान में वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. आपको बता दें साल ये सूर्य ग्रहण अश्विन मास की अमावस्या तिथि को लगने जा रहा है.

क्या भारत में दिखाई देगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण ?

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. क्योंकि जिस समय सूर्य ग्रहण की शुरुआत होगी, भारत में रात होगी.

जानें कैसे लगता है सूर्यग्रहण ?

सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है, जिससे पृथ्वी पर छाया पड़ती है और कुछ क्षेत्रों में सूर्य का प्रकाश आंशिक रूप से या पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है. सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी का यह संरेखण केवल अमावस्या के दौरान ही हो सकता है जब चंद्रमा सीधे सूर्य और पृथ्वी के बीच होता है.

सूर्य ग्रहण में, पृथ्वी पर चंद्रमा की छाया दो भागों में होती है: अम्ब्रा, जहाँ सूर्य पूरी तरह से अस्पष्ट होता है, और पेनम्ब्रा, जहाँ सूर्य का केवल एक हिस्सा अवरुद्ध होता है. सूर्य ग्रहण का प्रकार – पूर्ण, आंशिक, वलयाकार या संकर – पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के बीच की दूरी और साथ ही उनके संरेखण पर निर्भर करता है.

उदाहरण के लिए, पूर्ण सूर्य ग्रहण से एक दिन पहले, चंद्रमा पृथ्वी से 360,000 किलोमीटर दूर हो सकता है – चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की सबसे कम दूरी. यह निकटता सुनिश्चित करती है कि चंद्रमा आकाश में इतना बड़ा दिखाई दे कि वह सूर्य को पूरी तरह से ढक ले, जिससे पूर्ण सूर्य ग्रहण होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें