ePaper

Somwar Upay: चंद्र दोष कैसे ठीक करें? सोमवार को ये 5 उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत

24 Nov, 2025 7:34 am
विज्ञापन
somwar upay

महादेव

Somwar Upay: ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा मन, भावनाओं, सोच और मानसिक ऊर्जा का कारक माना गया है. सोमवार चंद्र देव का विशेष दिन माना गया है, आइए जानते हैं इस दिन किए गए कौन से उपाय जल्दी फल देते हैं.

विज्ञापन

Somwar Upay: चंद्रमा को मन का कारक ग्रह कहा गया है, इसलिए ज्योतिष में माना जाता है कि जब चंद्र कमजोर होता है तो इंसान की सोच, भावनाएं और निर्णय क्षमता सीधे प्रभावित होती हैं. सोमवार चंद्रमा का वार होने के कारण इस दिन किए गए उपाय बाकी दिनों की तुलना में जल्दी असर दिखाते हैं.

क्या है चंद्र दोष

जब जन्म पत्रिका में चंद्रमा कमजोर होता है या पाप ग्रहों (शनि, राहु, केतु, मंगल) की दृष्टि में आता है, तो इसे चंद्र दोष कहा जाता है.

सोमवार का चंद्र से संबंध

वैदिक ज्योतिष में सप्ताह के 7 दिन 7 ग्रहों को समर्पित हैं, सोमवार का स्वामी चंद्रमा है.

चंद्रमा का तत्व जल है, इसलिए सोमवार को जल, दूध और सफेद वस्तुओं से जुड़े उपाय प्रभावी माने जाते हैं.

चंद्रमा की दशा/अंतरदशा में परेशानी हो तो सोमवार को विशेष रूप से पूजा जरूरी मानी जाती है.

चंद्र दोष से कौन-सी परेशानियां आती हैं?

ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा कमजोर हो तो

मन में डर, बेचैनी

नींद की कमी

निर्णय लेने में कठिनाई

रिश्तों में तनाव

दिमाग पर बार-बार तनाव

दिमाग और मन से जुड़ी कमजोरी

इन लक्षणों को शांत करने के लिए सोमवार सबसे शुभ माना जाता है.

सोमवार को चंद्र दोष को शांत करने के उपाय

शिवलिंग पर कच्चे दूध से अभिषेक

चंद्रमा भगवान शिव के जटाओं में विराजते हैं.

इसलिए सोमवार को शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से चंद्र दोष शांत होता है.

इसमें हल्दी या चीनी बिल्कुल न मिलाएं केवल शुद्ध दूध.

सोमवार को ये चीजें दान करना शुभ

चावल

दही

सफेद कपड़ा

मिश्री

शंख

इससे चंद्रमा की ग्रहस्थिति मजबूत होती है.

‘ॐ सोमाय नमः’ मंत्र जप

चंद्र मंत्र: ॐ सोमाय नमः

सोमवार को कम से कम 108 बार जप करें.

यह मंत्र मन को शांत करने में सबसे असरदार माना जाता है.

चंद्रमा को जल अर्पित करना

सोमवार शाम 6–9 के बीच चंद्रमा दिखाई दे तो शुद्ध पानी, थोड़ा सा दूध, सफेद फूल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. इससे मानसिक तनाव, चिंता और डर कम होता है (ज्योतिषीय मान्यता).

मोती या चंद्रकांत रत्न पहनना

मोती चंद्रमा का रत्न है.

जन्म कुंडली में गुरु मजबूत हो तभी मोती पहनने की सलाह दी जाती है.

बिना ज्योतिषी से पूछे रत्न न पहनें.

किसे सबसे ज्यादा फायदा होगा?

जिनकी कुंडली में चंद्रमा षष्ठ, अष्टम या द्वादश भाव में हो चंद्र–राहु, चंद्र–शनि, चंद्र–केतु का योग बने चंद्रमा नीच राशि (वृश्चिक) में हो, मानसिक तनाव, डर, घबराहट, अस्थिर मन उनके लिए सोमवार के उपाय बेहद प्रभावी माने गए हैं.

विज्ञापन
JayshreeAnand

लेखक के बारे में

By JayshreeAnand

कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें