21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shaniwar Rules: शनिवार को क्या न खरीदें? जानिए किन चीजों से बढ़ती हैं रुकावटें और परेशानियां

Shaniwar Rules: ज्योतिष शास्त्र में शनिवार का दिन सावधानी के साथ काम करने का दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष वस्तुएं घर लाना अशुभ माना जाता है, जिससे बिना वजह बाधाएं और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. आइए जानते हैं शनिवार को किन चीजों की खरीद से बचना चाहिए और इसके पीछे क्या धार्मिक मान्यता है.

Shaniwar Rules: पुरानी मान्यताओं के अनुसार, शनिवार का दिन शनि ग्रह से संबंधित होता है और शनि से जुड़ी वस्तुएं इस दिन घर में लाने से उनका नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकता है. ऐसा माना जाता है कि इन वस्तुओं की ऊर्जा शनि के कठोर स्वभाव को सक्रिय कर देती है, जिसके कारण अचानक रुकावटें, मानसिक तनाव या अनचाहे विवाद सामने आ सकते हैं. इसी वजह से शनिवार को कुछ चीजों की खरीद से बचने की सलाह दी जाती है, ताकि दिन का प्रभाव शांत और सकारात्मक बना रहे.

शनिवार को किन चीजों की खरीद मानी गई है अशुभ?

तेल: शनिवार को तेल खरीदना अशुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार इससे शनि दोष बढ़ सकता है और कामों में रुकावटें आने लगती हैं.

लकड़ी: लकड़ी को घर लाना शनि की कड़ी दृष्टि को बढ़ाने वाला माना गया है. कहा जाता है कि इससे अनावश्यक खर्च और घर में तनाव बढ़ सकता है.

कोयला: कोयला अग्नि और ग्रहों के प्रभाव से जुड़ा माना जाता है. शनिवार को इसकी खरीदारी नेगेटिव एनर्जी बढ़ाने वाली मानी जाती है.

नमक: नमक घर की ऊर्जा स्थिरता का प्रतीक है. शनिवार को नमक लाने से घर में असंतुलन आ सकता है, ऐसा माना गया है.

लोहा या लोहे की वस्तुएं: लोहा शनिदेव का धातु माना जाता है. शनिवार को इसकी खरीद से बिना बात के झंझट और अचानक परेशानी बढ़ सकती है.

इन चीजों से क्यों बचना चाहिए?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिवार का दिन शनि ग्रह का होता है. शनि का स्वभाव कठोर माना जाता है. तेल, लोहा और कोयला जैसी वस्तुएँ शनि तत्व से जुड़ी होने के कारण, इनका घर में आना अचानक बाधाएँ, कर्ज बढ़ना या मानसिक कष्ट का कारण बन सकता है.

शनिवार को क्या करना चाहिए?

हनुमान जी की उपासना: शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ शुभ माना जाता है. इससे शनि दोष कम माना जाता है.

गरीबों को दान: काला तिल, उड़द दाल या तेल का दान काफी शुभ फल देने वाला बताया गया है.

सफर में सावधानी: शनिवार को नई यात्रा शुरू करना शुभ नहीं माना जाता, पर घर वापसी अच्छा फल देती है.

पुराने काम पूरे करना: शनिवार पर पुराने काम निपटाना, कर्ज कम करना और शांत वातावरण में काम करना अच्छा फल देता है.

ये भी पढ़ें: Shani Chalisa Paath: ढैय्या-साढ़े साती का असर होगा कम, शनिवार को शनि चालीसा पढ़ने के अद्भुत लाभ

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel